ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों के लिए एक बेहद जरूरी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों को 23 मार्च 2025 को 11 बजे तक घर में ही रहना पड़ेगा। उनके लिए अच्छा होगा कि वे 11 बजे तक से पहले घर से बाहर न निकलें। ऐसा इसलिए है क्योंकि नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कुछ रास्तों को बंद कर दिया गया है। इस बात की जानकारी नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर दी है।
🚨यातायात एडवाइजरी 🚨
यातायात हेल्पलाइन नं०–9971009001@dgpup@CP_Noida@Uppolice@uptrafficpolice@DCPCentralNoida@ACPTrafficNoida@noidapolice @Noidatraffic https://t.co/3UaohvEM39 pic.twitter.com/EINNB5S1VQ---विज्ञापन---— DCP Traffic Noida (@dcptrafficnoida) March 22, 2025
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपने नोटिस में बताया कि HCL Corporation द्वारा रविवार, 23 मार्च 2025 को सुबह 5 बजे से लेकर 10:00 बजे तक HCL Cyclothon का आयोजन किया जाएगा। इस HCL Cyclothon का आयोजन गौर सिटी मॉल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट/किसान चौक से 130 मीटर रोड होकर इटेहडा गोलचक्कर, एक मूर्ति गोलचक्कर होते हुए डी-पार्क चौकी से आगे स्पर्श ग्लोबल स्कूल के सामने से यू-टर्न कर वापस गौर सिटी मॉल तक होगा। इस वजह से 11 तक इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले लोगों को असुविधा होगी।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, इस Cyclothon को अच्छे से संपन्न कराने के लिए इन सभी रूट का डायवर्जन किया गया है। इन रास्तों का इस्तेमाल करने वाले लोग असुविधा से बचने के लिए डायवर्जन रूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, इस डायवर्जन के दौरान एम्बुलेंस जैसे आपातकालीन वाहनों को पास कराया जाएगा।
इन रास्तों के डायवर्जन रूट
- पर्थला से किसान चौक होकर साहबेरी/गाजियाबाद की ओर जाने वाले लोग किसान चौक/गौर सिटी मॉल चौक से तिगरी गौलचक्कर की ओर ताज हाईवे होते हुए अपने डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।
- पर्थला से किसान चौक होकर 130 मीटर रोड की ओर जाने वाले लोग किसान चौक/गीर सिटी मॉल चौक से बिसरख हनुमान मंदिर होकर डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।
- ए.बी.ई.एस., गाजियाबाद/एनएच-24 की ओर से साहबेरी होते हुए नोएडा/ग्रेटर नोएडा की तरफ आने वाले लोग शाहबेरी के रास्ते से न आकर, एनएच-24/विजयनगर बाईपास मार्ग से ताज हाईवे से तिगरी गोलचक्कर होते हुए किसान चौक/ गौर सिटी मॉल चौक से गन्तव्य पहुंच सकते हैं।
- बादलपुर बिसरख मोड चौकी से एक मूर्ति गोलचक्कर होकर किसान चौक की ओर आने वाले लोग सर्विस रोड से स्पर्श ग्लोबल स्कूल से आगे यू-टर्न कराकर चौगानपुर गोलचक्कर होकर डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।
- तिलपता गोलचक्कर से एक मूर्ति गोलचक्कर की ओर आने वाले लोग डी-पार्क चौकी से चौगानपुर गोलचक्कर से किसान चौक होकर डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।
- तिलपत्ता गोलचक्कर से एक मूर्ति गोलचक्कर की ओर आने वाले भारी/मध्यम मालवाहक वाहन तिलपता गोलचक्कर से सूरजपुर की और दादरी से होकर अपने गन्तव्य पहुंच सकते हैं।