Assembly Elections: विधानसभा चुनाव वाले 5 राज्यों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण से भाजपा अपने पक्ष में माहौल तैयार करेगी। इन राज्यों में पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के साथ योगी की सभाओं को ट्रंप कार्ड की तरह इस्तेमाल करने जा रही है, जिन क्षेत्रों में योगी की सभाएं होनी है। उनका चयन अंतिम दौर में है। विधानसभा चुनाव में इन राज्यों में सबसे ज्यादा सभाएं योगी आदित्यनाथ करेंगे। योगी की सभाओं के लिए इन राज्यों के कई क्षेत्रों के उम्मीदवार अनुरोध भी कर रहे है।
भाजपा के महासचिव ने बताया कि केंद्र पार्टी नेताओं की सभाओं के कार्यक्रम को जल्द ही अंतिम रूप देगा। इस दौरान एक वरिष्ठ नेता ने कहा, कि योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ पीठ के महंत और भगवा वस्त्रधारी होने के साथ उनका सधा हुआ आक्रामक भाषण जनता पसंद करती है। योगी सरकार ने अपनी सरकार में जनता का प्यार और भरोसा जीता है। योगी सरकार अपराधों को खत्म करने के लिए लगातार प्लान बना रही है। अभी हाल में ही योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में अपराध को कम करने के लिए ऑपरेशन कन्विक्शन शुरू किया है। 2022 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की दूसरी बार बड़े बहुमत से जीत के साथ कानून व्यवस्था रखने के कारण सीएम योगी की छवि और दमदार हुई है।
भाजपा ने राजस्थान सत्ता में आने की पूरी तैयारी कर ली
जानकारी के मुताबिक इस बार तेलंगाना और राजस्थान में योगी की सभाओं का रणनीतिक इस्तेमाल किया जाएगा। भाजपा राजस्थान की राजनीती में वापसी करने की कोशिश में है। राजस्थान से मस्तनाथ मठ के बाबा बालकनाथ तिजारा विधानसभा सीट से उम्मीदवार हैं। बालकनाथ अलवर से सांसद हैं। गोरखनाथ पीठ का मठ होने के कारण योगी का इनसे खास जुड़ाव है। मस्तनाथ मठ के समारोह में योगी आदित्यनाथ ने कई बार इन्होने भाग लिया है। वहीं तेलंगाना से भाजपा को काफी उम्मीदे है।