---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

बुजुर्ग मां ने की थी महाकुंभ में स्‍नान करने की इच्छा, बेटा बना ‘श्रवण कुमार’; ऐसे पूरा किया सपना

Son Carrying His Mother On His Back To Visit Prayagraj: महाकुंभ 2025 में श्रवण कुमार की तरह एक बेटा अपनी मां को पैदल गाड़ी से महाकुंभ प्रयागराज ले जा रहा है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Jan 29, 2025 13:47
Son Carrying His Mother On His Back To Visit Prayagraj
Son Carrying His Mother On His Back To Visit Prayagraj

Son Carrying His Mother On His Back To Visit Prayagraj (शाहनवाज चौधरी): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में नेशनल हाईवे 34 पर एक अनोखा नजारा देखने को मिला। एक शख्स को अपनी मां को पैदल गाड़ी से ले जाते देख लोगों की निगाहें थम गईं। इन्हें लोगों ने ‘कलयुग का श्रवण कुमार’ नाम दिया है। वह अपनी मां को पैदल गाड़ी से महाकुंभ प्रयागराज ले जा रहे हैं।

मुजफ्फरनगर से चलकर बुलंदशहर होते हुए पैदल गाड़ी से बेटा अपनी 92 साल की बुजुर्ग मां को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने के लिए ले जा रहा है। ‘श्रवण कुमार’ का नाम चौधरी सुदेश पाल सिंह है। उनकी उम्र 65 साल है। वह अपनी 92 साल की माताजी को अपने हाथ से बनाई हुई पैदल गाड़ी में सवार कर खुद खींचते हुए मुजफ्फरनगर से गए हैं। वह प्रयागराज मां को श्रद्धा की डुबकी लगवाने के लिए जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

कब होगी यात्रा पूरी

सुदेश पाल सिंह ने बताया कि उनकी यह यात्रा 13 दिन में पूरी होगी, 25 साल पहले चौधरी सुदेश पाल सिंह के पैर के घुटने खराब हो गए थे, जिसके बाद वह अपनी माता की सेवा किया करते थे। उनकी मां के आशीर्वाद से ही उनके पैर के घुटने ठीक हो गए।

सुदेश पाल ने कहा कि डॉक्टरों ने उनके घुटने को लाइलाज घोषित कर दिया था, लेकिन उन्होंने अपनी मां के चरणों में सेवा कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद वह अपने पैरों से चल सके। इससे पहले भी सुदेश अपनी मां को हरिद्वार से अपने कंधों पर गंगाजल लेकर मुजफ्फरनगर पहुंच चुके हैं।

बुजुर्ग मां ने की थी स्‍नान करने की इच्छा

बुजुर्ग मां ने अपने बेटे से कुंभ में स्नान करने की इच्छा जताई थी। अब बेटे ने 144 साल बाद आए महाकुंभ में अपनी माता को श्रद्धा की डुबकी लगवाने का प्रण लिया है। उनकी यह पैदल यात्रा 50 से 60 किलोमीटर प्रतिदिन की होती है। रोजाना पैदल गाड़ी में अपनी मां को सवार कर उसे खींचकर प्रयागराज ले जा रहे हैं। जबकि 92 साल की उम्र में उनकी माता हर हर गंगे के नारे लगा रही हैं और सुदेश पाल भी हर हर गंगे के नारे लगाते हुए पैदल गाड़ी खींचकर निकलते हैं।

सुदेश ने की सीएम से अपील

सुदेश पाल मालिक ने सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि जिस समय वह अपनी बुजुर्ग मां को कुम्भ में स्नान कराए, उस समय सीएम योगी भी घाट पर मौजूद रहें।

ये भी पढ़ें- Prayagraj Maha Kumbh 2025 : मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में लगाने जा रहे डुबकी? यहां करें गाड़ी पार्क

First published on: Jan 28, 2025 07:18 PM

संबंधित खबरें