उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसकी वजह से सरकारी स्कूल के 2 हेड मास्टरों सस्पेंड हो गए। इस वीडियो में इन दोनों सरकारी स्कूल टीचर्स का रूप सामने आया जिसने अधिकारियों को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में सरकारी स्कूल के ये दोनों हेड मास्टरों कक्षा में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दो शराबी हेड मास्टरों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि ये दोनों ही टीचर प्रधानाध्यापक जैसे पद पर तैनात थे।
#अमरोहा में स्कूल में शराब पीने वाले शिक्षकों को किया निलंबित। #प्राथमिक विद्यालय में शराब पीने की वीडियो हुई थी वायरल #DM #निधि गुप्ता ने जांच कराकर दिए थे आदेश डीएम के आदेश पर बीएसए ने शिक्षकों को निलंबित किया शिक्षक अरविंद और अनुपाल को निलंबित किया गया हसनपुर ब्लॉक pic.twitter.com/7roGoJFuQW
---विज्ञापन---— Todaysamachar24 (@SagarSh41755211) May 13, 2025
क्लास में बैठकर पी रहे शराब
यह मामला अमरोहा जिले के हसनपुर प्रखंड के फैयाजनगर गांव का है। वायरल हो रहे वीडियो में गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार और सुतारी गांव के पास स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुपाल के साथ बैठकर स्कूल की क्लास में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कक्षा में एक मेज पर शराब डालते और पीते हुए दिख रहे हैं। प्रधानाध्यापक की इस हरकत से परेशान लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और उसे जिला मजिस्ट्रेट को भेज दिया। वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें: ‘Snapchat पर दोस्ती, प्यार और ब्लैकमेलिंग’ MP के शहडोल का शर्मनाक मामला
ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई
वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता वत्स ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार हर रोज प्रधानाध्यापक अनुपाल के साथ स्कूल में बच्चों के सामने शराब पीते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी।