---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

वायरल वीडियो ने सरकारी स्कूल के 2 हेड मास्टर को कराया सस्पेंड, अमरोहा का मामला

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक वायरल वीडियो की वजह से 2 सरकारी स्कूल के टीचर्स सस्पेंड हो गए। ये दोनों ही टीचर अलग-अलग स्कूल में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात थे। चलिए जानते हैं कि आखिर मामला क्या है?

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 14, 2025 12:09
Amroha News in Hindi

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसकी वजह से सरकारी स्कूल के 2 हेड मास्टरों सस्पेंड हो गए। इस वीडियो में इन दोनों सरकारी स्कूल टीचर्स का रूप सामने आया जिसने अधिकारियों को ये फैसला लेने पर मजबूर कर दिया। दरअसल, इस वीडियो में सरकारी स्कूल के ये दोनों हेड मास्टरों कक्षा में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। इन दो शराबी हेड मास्टरों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है। इससे भी ज्यादा हैरान करने वाली बात तो यह है कि ये दोनों ही टीचर प्रधानाध्यापक जैसे पद पर तैनात थे।

---विज्ञापन---

क्लास में बैठकर पी रहे शराब

यह मामला अमरोहा जिले के हसनपुर प्रखंड के फैयाजनगर गांव का है। वायरल हो रहे वीडियो में गांव के सरकारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार और सुतारी गांव के पास स्थित सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक अनुपाल के साथ बैठकर स्कूल की क्लास में शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कक्षा में एक मेज पर शराब डालते और पीते हुए दिख रहे हैं। प्रधानाध्यापक की इस हरकत से परेशान लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया और उसे जिला मजिस्ट्रेट को भेज दिया। वहीं कुछ लोगों ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें: ‘Snapchat पर दोस्ती, प्यार और ब्लैकमेलिंग’ MP के शहडोल का शर्मनाक मामला

ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई

वीडियो की प्रारंभिक जांच के बाद जिला मजिस्ट्रेट निधि गुप्ता वत्स ने दोनों शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया। इसके खंड शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं, ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार हर रोज प्रधानाध्यापक अनुपाल के साथ स्कूल में बच्चों के सामने शराब पीते हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी।

First published on: May 14, 2025 12:04 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें