---विज्ञापन---

सुसाइड की कोशिश कर चुका, किसी से नहीं बोलचाल… अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा के बारे में क्या बोले पड़ोसी?

Amethi Teacher Family Murder Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुए हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है। आरोपी वारदात के बाद फरार चल रहा था। पुलिस ने उसे अमेठी से ही अरेस्ट किया है। आरोपी के बारे में कई चौंकाने वाली बातें पड़ोसियों ने बताई हैं।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Oct 4, 2024 21:36
Share :
Uttar Pradesh Crime News

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश का अमेठी जिला टीचर फैमिली के चार लोगों की हत्या के बाद सुर्खियों में है। आरोपी ने कुछ ही देर में हंसते-खेलते परिवार को खत्म कर दिया। अमेठी के शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में शिक्षक सुनील कुमार और उनके परिवार की नृशंस हत्या के मामले में पीड़ित परिजनों ने चंदन वर्मा पर आरोप लगाया था। वारदात के बाद आरोपी चंदन वर्मा का परिवार भी कल शाम से फरार है। आरोपी चंदन वर्मा का परिवार शहर कोतवाली के मटिहा गांव में लल्ला सोनी के यहां किराए पर रहता है। चंदन वर्मा के पड़ोसियों से बातचीत करने पर चौंकाने वाली बातें पता लगी हैं।

परिवार में होता था विवाद

पड़ोसियों ने बताया कि चंदन वर्मा के परिवार का किसी से अच्छा संबंध नहीं था। पड़ोस में होटल चलाने वाले शख्स ने बताया कि चंदन ने एक बार जहर निगलकर आत्महत्या की कोशिश की थी। संबंध मधुर न होने के कारण चंदन वर्मा की पड़ोसियों से बातचीत नहीं होती थी। घर के दूसरे हिस्से में रहने वाले पड़ोसी ने बताया कि आए दिन परिवार में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- दोस्‍ती का खूनी अंजाम! सुनील की पत्‍नी पूनम और हत्‍यारे चंदन में थी फ्रेंडशिप? पुल‍िस के हाथ लगी चैट

हत्याकांड की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए आसान नहीं था। जिसके बाद सुनील कुमार की पत्नी पूनम और चंदन वर्मा की फेसबुक प्रोफाइल ने पूरे घटनाक्रम का राज खोल दिया। दोनों की प्रोफाइल में पुलिस को एक-दूसरे के फोटो मिले थे। इस प्रोफाइल से छेड़छाड़ न हो सके, इसलिए पुलिस ने लॉक करवा दिया है। पुलिस और एसटीएफ को जांच के दौरान पता लगा था कि चंदन और पूनम के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो हत्या की वजह हो सकती है। हालांकि शुरुआत में पुलिस की जांच का एंगल लूट था।

---विज्ञापन---

पुलिस को थी लूट की आशंका

सूत्रों के मुताबिक UP पुलिस मानकर चल रही है कि आरोपी हत्या के लिए सुनील कुमार के घर पहुंचा था। सुनील कुमार ने जैसे ही दरवाजा खोला, आरोपी ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पति को बचाने आई पूनम को भी आरोपी ने वहीं मार गिराया। दोनों बेटियां कमरे के अंदर थीं। आरोपी कमरे में आया और दोनों को मार डाला। इसके बाद फरार हो गया। व्हाट्सऐप स्टेटस में आरोपी ने 5 लोगों के मरने की बात कही थी। माना जा रहा है कि आरोपी मर्डर के बाद खुद आत्महत्या करने की सोच रहा था। लेकिन अब आरोपी पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें:अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा गिरफ्तार, स्टेटस डालकर ली थी पति-पत्नी और 2 बेटियों की जान

HISTORY

Written By

Parmod chaudhary

First published on: Oct 04, 2024 09:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें