Amethi Road Accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक एम्बुलेंस और एक मछली लदे पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। एम्बुलेंस और पिकअप के बीच हुई यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर रेस्क्यू टीम के साथ पुलिस की टीम पहुंची और काम में जुट गई।
कैसे हुआ यह हादसा?
यह हादसा अमेठी जिले के बाजार शुकुल के पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे हुआ है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एम्बुलेंस हरियाणा के नूंह से बिहार के समस्तीपुर शव लेकर जा रही थी। इस एम्बुलेंस के आगे मछली से लदा एक पिकअप चल रहा था। इस बीच एम्बुलेंस के ड्राइवर को झपकी आ गई और उसका बैलेंस बिगड़ गया। इसकी वजह से एम्बुलेंस आगे चल रही मछली लदे पिकअप वाहन से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस के 2 चालकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं समस्तीपुर के वारिसनगर थाना के पुरनाही गांव के रहने वाले शंभू राय गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
#WATCH | Amethi, UP: ASP Shailendra Singh says, “Five people died on the spot and one other was injured after an ambulance from Nuh, Haryana carrying the body of Ashok Sharma, a resident of Samastipur, Bihar, collided with a pick-up van near Bazar Shukul, Amethi. Four family… pic.twitter.com/dP9vLxsGvq
— ANI (@ANI) June 15, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढे़ं: कौन थे पायलट राजवीर सिंह? जिनकी गई Kedarnath Helicopter Crash में जान, 4 महीने पहले बने थे पिता
हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत
अमेठी के एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के नूंह से एक एम्बुलेंस समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा का शव लेकर बिहार जा रही थी। अमेठी के बाजार शुकुल के पास इस एम्बुलेंस की पिकअप वैन के साथ टक्कर हो गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। एम्बुलेंस में परिवार के चार सदस्य और दो अन्य लोग भी सवार थे। घायल को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।