Allegations against Raja Bhaiya wife Bhanvi Singh : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के राजा भैया एक बार फिर चर्चाओं में हैं। पत्नी के साथ तलाक का केस दिल्ली में चल रहा है। इसी बीच राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने दिल्ली में एक और एफआईआर दर्ज करवाई है। यह एफआईआर राजा भैया के ऊपर करवाई गई है। भानवी सिंह ने एफआईआर दर्ज कराई तो राजा भैया के सबसे करीबी माने जाने वाले अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने पलटवार किया है।
अक्षय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि राजा भैया के खिलाफ भानवी सिंह की एफआईआर की खबर सुर्खियों में है, हो भी क्यों न, राजा भैया टीआरपी बढ़ाने वाला नाम जो हैं। चार वर्षों से तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिस पर कोर्ट ने सभी पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर भानवी सिंह के ही अनुरोध पर रोक लगा रखी है।
राजा भैया पर दर्ज कराई झूठी FIR : गोपाल जी
उन्होंने आगे लिखा कि मर्यादा के कारण राजा भैया ने आज तक इस विषय पर कभी कुछ नहीं कहा और शायद कहेंगे भी नहीं, जबकि भानवी सिंह ने अब बदतमीजी की सभी हदों को पार कर दिया है। मेरे ऊपर, भैया के सहयोगियों, सेवकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराने से जब मन नहीं भरा तो आज भैया के ऊपर भी झूठी एफआईआर करा दी। भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे, बैठना चाहिए भी नहीं।
यहां देखें पोस्ट
माननीय राजा भैया के ख़िलाफ़ भानवी सिंह की एफआईआर की ख़बर काफ़ी सुर्खियों में है, हो भी क्यों ना राजा भैया TRP बढ़ाने वाला नाम जो हैं।
---विज्ञापन---गत चार वर्षों से तलाक का केस दिल्ली के साकेत कोर्ट में चल रहा है, जिसपर कोर्ट ने सभी पत्रकारों की रिपोर्टिंग पर भानवी सिंह के ही अनुरोध पर रोक… pic.twitter.com/YoEBPLxaI4
— कुँवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी (@GopalJiMLC) March 9, 2025
भानवी सिंह ने मां पर उठाया हाथ-गोपाल जी
अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा है कि अब इनका असली चरित्र आप सभी के सामने लाने का समय आ गया है। भानवी जी संपत्ति के लालच में कई बार अपने माता-पिता पर हाथ उठा चुकी हैं। ऑडियो में भानवी सिंह की मां अपनी पुत्री भानवी से मार खाने के बाद राजा भैया से रो-रोकर अपनी आपबीती सुना रही हैं। बताते चलें कि भानवी सिंह के घर का नाम ‘मोनू’ है, जिसे आप ऑडियो में सुनेंगे। जिनको लग रहा हो कि ऑडियो फर्जी है, उनके लिए वह पत्र भी संलग्न है जिसमें भानवी सिंह की 75 साल की वृद्ध और बीमार मां ने उनके द्वारा बार-बार पीटे जाने, गाली-गलौच करने, धमकी देने से आतंकित होकर पुलिस आयुक्त लखनऊ से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है।

अक्षय प्रताप सिंह का पोस्ट
अक्षय प्रताप सिंह ने लिखा कि भैया के ऊपर झूठी एफआईआर कराने के बाद अब संकोच और लिहाज का कोई मतलब नहीं रह जाता है। इनका असली चेहरा दिखाने वाले कई प्रमाण ऑडियो में हैं।
यह भी पढ़ें : राजा भैया के खिलाफ FIR, पत्नी भानवी ने लगाए क्या संगीन आरोप?
शेयर किए गए ऑडियो में कथित तौर पर राजा भैया और भानवी सिंह की मां के बीच बातचीत हो रही है। ऑडियो में वह कह रही हैं कि बुढ़ापे में यह सब देखना पड़ रहा है, इस पर राजा भैया कह रहे हैं कि आप ही लोगों ने इसे सिर पर चढ़ा रखा है, वह (भानवी सिंह) किस तरह से बातचीत करती हैं।