Allahabad University Professor Comment On Shri Ram Krishna: प्रयागराज स्थित इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. विक्रम ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि यदि आज प्रभु श्री राम होते मैं ऋषि शंभुक का वध करने के आरोप में धारा 302 के तहत जेल भेज देता। वहीं अगर कृष्ण होते तो महिलाओं के साथ शारीरिक प्रताड़ना के आरोप में उनको जेल भेज देता।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट
सोशल मीडिया पर उनकी विवादित पोस्ट वायरल होने के बाद अब कई हिंदूवादी संगठनों की प्रतिक्रिया सामने आई है। बजरंग दल के संयोजक शुभम कुशवाहा ने उनकी इस विवादित पोस्ट को लेकर मामला दर्ज कराया है। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि इलाहाबाद विवि के प्रोफेसर ने हिंदू देवी-देवताओं पर अपमानजनक टिप्पणी कर बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। उन्होंने अपनी शिकायत में प्रोफेसर को अरेस्ट करने और यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन पर टिप्पणी करने की मांग की है।
पहले भी कर चुके हैं विवादित टिप्पणी
वहीं मामले में विश्व हिंदू परिषद् ने प्रतिक्रिया दी है। विहिप ने प्रोफेसर विक्रम के कठोर कार्रवाई की मांग की है। विहिप के प्रयागराज प्रांत के संगठन मंत्री नितिन ने कहा कि ऐसी अपमानजनक टिप्पणी करना हिंदू समाज को भड़काया जा रहा है। यह सब कुछ सुनियोजित है। बहुसंख्यक हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसी अमर्यादित टिप्पणी की गई है। प्रोफेसर पर पुलिस और प्रशाासन को तुरंत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर देना चाहिए। बता दें कि इससे पहले भी विक्रम कई बार हिंदुओं पर अमर्यादित टिप्पणी कर चुके हैं। इसको लेकर विवि के छात्रों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन भी किया था।