---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अलीगढ़ में बीच सड़क पर CHO को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, वीडियो वायरल

अलीगढ़ के सासनी गेट चौराहे पर शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी (City Health Officer) को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान कहासुनी होने पर मारपीट की गई है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Md Junaid Akhtar Updated: Jul 12, 2025 20:56
Uttar Pradesh News, UP Police, Aligarh Crime, Aligarh News, Aligarh City Health Officer, Video Viral, उत्तर प्रदेश समाचार, यूपी पुलिस, अलीगढ़ अपराध, अलीगढ़ समाचार, अलीगढ़ नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वीडियो वायरल
सफाईकर्मी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट करते हुए।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शनिवार को नगर स्वास्थ्य अधिकारी (City Health Officer) को सफाई कर्मचारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में सफाई कर्मचारी CHO के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि मानदेय में कटौती से नाराज सफाई कर्मियों ने राष्ट्रीय और राज्य मार्ग को जाम कर दिया था। इसके बाद नगर स्वास्थ्य अधिकारी उन्हें शांत कराने मौके पर पहुंचे थे।

समझाने पहुंचे थे नगर स्वास्थ्य अधिकारी

अलीगढ़ के सासनी गेट चौराहे पर शनिवार सुबह सफाई कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए जाम लगा दिया है। सफाई कर्मियों का आरोप है कि प्राइवेट सुकमा कम्पनी मानदेय में कटौती कर रही है। इसी के विरोध में वो शनिवार को सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी वहां नगर स्वास्थ्य अधिकारी (CHO) डॉक्टर मुकेश कुमार पहुंचे। बातचीत कुछ ही देर में कहासुनी में बदल गई। बताया जा रहा है कि गुस्साए सफाई कर्मियों ने CHO के साथ मारपीट शुरू कर दी। सफाई कर्मियों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीड़ित ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी जान बचाई।

---विज्ञापन---

अधिकारियों से नहीं मिल रहा इंसाफ

सफाई कर्मियों का कहना है कि हम प्रदर्शन प्राइवेट सुकमा कंपनी के खिलाफ करते हैं, और हमारे सामने नगर निगम के अधिकारी खड़े होते हैं हम अपनी परेशानी किसे कहें। जब वह अपनी परेशानी लेकर नगर निगम के अधिकारियों के पास जाते हैं तो वह अधिकारी कहते हैं कि आप एक प्राइवेट कंपनी का हिस्सा है हमसे आपका कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि शनिवार को सभी कर्मचारी सुकमा कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश कुमार वहां पर सुकमा कंपनी का पक्ष रखने क्यों आए? बस इसी बात का उन्हें गुस्सा है।

7 सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त, 4 पर केस दर्ज

वहीं इस मामले में सुकमा कम्पनी ने अनुशासनहीनता में एक सुपरवाइजर समेत 7 सफाई कर्मियों की सेवा समाप्त कर दी है। दूसरी ओर पुलिस ने सुपरवाइजर समेत 4 पर अधिकारी के कार्य निवर्हन में बाधा डालने व चोट पहुंचाने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस मारपीट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें सफाई कर्मी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

First published on: Jul 12, 2025 08:56 PM

संबंधित खबरें