पूरे सूबे में इन दिनों सिर्फ अलीगढ़ के चर्चित सास-दामाद चर्चा में हैं। हर किसी की जुबान पर उनकी लव स्टोरी है। कलियुगी मां घर बसने से पहले अपनी बेटी के सुहाग को उड़ा ले गई। पुलिस को दोनों की तलाश में एड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ा। अंत में पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से सास-दामाद को गिरफ्तार कर लिया। क्या बुआ के घर में एक साथ रहेंगे दामाद-सास? इसे लेकर लड़के राहुल की बुआ ने बड़ा बयान दिया है
अलीगढ़ के दामाद राहुल और सास अनीता उर्फ सपना देवी 6 अप्रैल को एक साथ भाग गए थे। पकड़े जाने पर लड़के की बुआ ने कहा कि राहुल मेरा भतीजा है। उसने कहा कि हां, हम राहुल और सपना को अपने घर में शरण देंगे यानी दोनों सास-दामाद को रखेंगे। हालांकि, इस मुद्दे पर बुआ की राहुल के पिता से कोई बात नहीं हुई है। ऐसे में अब सास-दामाद को एक नया ठिकाना मिल गया है। अब वे दोनों बुआ के घर में रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें : पैर में सैंडल, हाथ में लाल-हरी चूड़ियां, घूंघट में दामाद के साथ थाने पहुंची अलीगढ़ की चर्चित सास, देखें Video
अलीगढ़ में सास और दामाद की लव स्टोरी काफी चर्चा में है। लड़के की बुआ का एक वीडियो सामने आया है जिसमे वो सास सपना देवी को अपने घर में रखने की बात कर रही हैं। देखिए पूरा वीडियो।#Aligarh #SaasDamadlovestory #AajTakSocial #StrangeLoveStory #AligarhNews pic.twitter.com/piUrRyCdbR
---विज्ञापन---— AajTak (@aajtak) April 16, 2025
कहां रहेंगे दामाद-सास?
अब ये फैसला सास-दामाद को लेना है कि वे बुआ के घर में रहने के लिए जाएंगे या कोई नया ठिकाना ढूंढेंगे। हालांकि, राहुल और सपना ने यह तय कर लिया है कि वे अब एक साथ ही रहेंगे, लेकिन वे कहां रहेंगे? इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।
आज के दिन ही राहुल-शिवानी की होनी थी शादी
सास दामाद बिहार के मुजफ्फरपुर होते हुए नेपाल बॉर्डर पर पहुंचे थे। पुलिस ने सास-दामाद को गिरफ्तार किया। ठीक आज के दिन ही दामाद राहुल और सास की बेटी शिवानी के बीच शादी होनी थी, लेकिन मां ने अपनी ही बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी।
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ से नेपाल बॉर्डर कैसे पहुंचे सास-दामाद, पुलिस पूछताछ में बताया- फरारी के दौरान कहां-कहां गए?