यूपी के अलीगढ़ में सास-दामाद की लव स्टोरी सुखियों में बनी हुई है। एक कलियुगी मां ने अपनी बेटी की जिंदगी बर्बाद कर दी और होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। पुलिस ने नेपाल बॉर्डर से दोनों को बरामद कर लिया। अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि सास-दामाद अलीगढ़ से नेपाल सीमा कैसे पहुंचे? पुलिस की पूछताछ में बताया कि फरारी के दौरान दोनों कहां-कहां गए?
सास अनीता उर्फ सपना देवी के साथ भागे दामाद राहुल ने पुलिस को बताया कि सास 6 अप्रैल को अलीगढ़ से निकलकर कासगंज पहुंची, जहां हम दोनों मिले। हम दोनों यहां से बस पकड़े और बरेली पहुंच गए। इसके बाद हम बिहार के जिले मुजफ्फरपुर गए और वहां से नेपाल सीमा पर पहुंचे, जहां से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : इस थाने में हैं अलीगढ़ के सास-दामाद, पुलिस कर रही पूछताछ
थाने में सास-दामाद से पूछताछ कर रही पुलिस
इस बीच पुलिस सास-दामाद की तलाश में जुटी थी। जैसे ही राहुल ने अपना मोबाइल ऑन किया, वैसे ही पुलिस को उनकी लोकेशन मिल गई। पुलिस की टीम आनन-फानन में अलीगढ़ से निकली और दोनों को गिररफ्तार कर लिया गया। पुलिस थाने ले आकर दोनों से पूछताछ कर रही है।
6 अप्रैल को घर से भागे से सास-दामाद
आपको बता दें कि अलीगढ़ के मडराक थाने क्षेत्र में 6 अप्रैल को सास-दामाद फरार हुए थे, जबकि फरार होने के 10 दिन बाद दामाद राहुल और सास की बेटी शिवानी की शादी होने वाली थी। इससे पहले मां ने खुद अपनी बेटी से उसका दूल्हा छीन लिया।
यह भी पढ़ें : आखिरकार पकड़े गए अलीगढ़ के सास-दामाद, आज है शादी का मुहूर्त