Aligarh News : उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चार बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है। चारों अवैध कागजात के आधार पर अलीगढ़ के टप्पल और जट्टारी के पास रह रहे थे। सूचना के आधार पर पुलिस ने जब छापा मारा तो चारों पकड़े गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि चारों ने बॉर्डर क्रॉस करके अलग-अलग जगहों से होते हुए अलीगढ़ पहुंचे और टप्पल के पास आकर रहने लगे। गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस टीम ने नागरिकों के पास से फर्जी आधार कार्ड एवं 03 मोबाइल फोन जब्त किया है।पुलिस के अनुसार, चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है।
थाना टप्पल पुलिस टीम ने अवैध रूप से निवास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को फर्जी आधार कार्ड एवं 03 मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।
---विज्ञापन---“अवैध रूप से निवास कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #SPRA की बाइट..” pic.twitter.com/bKaRlBYaW7
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) March 10, 2025