---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

टार्जन कार बनी जनरेटर जीप! गोदाम का गेट तोड़कर निकली बाहर, CCTV फुटेज वायरल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का एक सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में गोदाम में खड़ी जनरेटर से अटैच्ड जीप अचानक स्टार्ट हो गई और गोदाम का गेट तोड़कर बाहर निकल गई।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: May 4, 2025 14:50
Aligarh News in Hindi

अनील चौधरी, अलीगढ़

आपने अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ तो देखी ही होगी। इस फिल्म में टार्जन कार बिना किसी ड्राइवर के अपने-आप गैरेज से निकल जाती है। ठीक इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया है। यहां जनरेटर से अटैच्ड खड़ी जीप टार्जन कार बन गई और गोदाम से अपने आप गेट तोड़कर निकल गई। यह हैरान कर देने वाला मामला गोदाम और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

---विज्ञापन---

क्या है सीसीटीवी फुटेज में?

हैरान करने वाला यह मामला अलीगढ़ के छर्रा थाना कस्बा इलाके का है। वायरल हो रहे सीसीटीवी के फुटेज में गोदाम में खड़ी जनरेटर से अटैच्ड जीप अचानक स्टार्ट हो गई और फिल्मी स्टाइल में गोदाम का गेट तोड़ते हुए बाहर निकल गई। गनीमत यह रही कि जनरेटर जीप से किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। जीप को टार्जन कार बनकर गोदाम से निकलने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का यह फुटेज काफी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे मारकर नीले ड्रम में…’ मुरादाबाद में पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार

बागपत में बर्गर से बवाल

बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। यहां महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करता है। वहीं पति का कहना था कि उसकी पत्नी बर्गर नहीं लाने से नाराज हो गई और गुस्से में आकर अपना अंगूठा काट लिया। इसके बाद थाने में आकर उसके खिलाफ दर्ज करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

First published on: May 04, 2025 02:50 PM

संबंधित खबरें