अनील चौधरी, अलीगढ़
आपने अजय देवगन की फिल्म ‘टार्जन द वंडर कार’ तो देखी ही होगी। इस फिल्म में टार्जन कार बिना किसी ड्राइवर के अपने-आप गैरेज से निकल जाती है। ठीक इसी तरह का एक मामला उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से सामने आया है। यहां जनरेटर से अटैच्ड खड़ी जीप टार्जन कार बन गई और गोदाम से अपने आप गेट तोड़कर निकल गई। यह हैरान कर देने वाला मामला गोदाम और सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। जिसकी फुटेज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
अलीगढ़ —
लाइट के गोदाम में जनरेटर से अटैच्ड खड़ी जीप बनी टार्जन कार,
---विज्ञापन---जीप अचानक स्टार्ट होकर गोदाम का गेट तोड़ते हुए निकली बहार, वीडियो वायरल,
फिल्मी स्टाइल में गोदाम का गेट तोड़कर निकली जीप कार बाहर, बड़ा हादसा होने से टला,
जीप की गोदाम से निकलने की घटना सीसीटीवी में कैद pic.twitter.com/dEUok5QqW4
— Pooja Mishra (@PoojaMishr73204) May 4, 2025
क्या है सीसीटीवी फुटेज में?
हैरान करने वाला यह मामला अलीगढ़ के छर्रा थाना कस्बा इलाके का है। वायरल हो रहे सीसीटीवी के फुटेज में गोदाम में खड़ी जनरेटर से अटैच्ड जीप अचानक स्टार्ट हो गई और फिल्मी स्टाइल में गोदाम का गेट तोड़ते हुए बाहर निकल गई। गनीमत यह रही कि जनरेटर जीप से किसी तरह का कोई हादसा नहीं हुआ। जीप को टार्जन कार बनकर गोदाम से निकलने वाली घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। अब सोशल मीडिया पर सीसीटीवी का यह फुटेज काफी वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: ‘वो मुझे मारकर नीले ड्रम में…’ मुरादाबाद में पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई सुरक्षा की गुहार
बागपत में बर्गर से बवाल
बता दें कि कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के बागपत से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई थी। यहां महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति दहेज के लिए उसे परेशान करता है। वहीं पति का कहना था कि उसकी पत्नी बर्गर नहीं लाने से नाराज हो गई और गुस्से में आकर अपना अंगूठा काट लिया। इसके बाद थाने में आकर उसके खिलाफ दर्ज करवा दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।