उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सामने आए एक हैरान कर देने वाले मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सात अप्रैल को मडराक थाना क्षेत्र से एक युवक राहुल अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया था। अब लड़की के पिता और राहुल के परिवार वालों के बयानों ने इस मामले को और रहस्यमय बना दिया है।
पहले भी दो महिलाओं के साथ भाग चुका है राहुल!
दरअसल, 7 अप्रैल को मडराक थाना क्षेत्र से फरार हुए राहुल और उसकी होने वाली सास का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। वहीं, अब राहुल के पिता का चौंकाने वाला दावा सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि राहुल इससे पहले भी दो अन्य महिलाओं को लेकर फरार हो चुका है।
एक तरफ जहां मां अनीता देवी के फरार होने के बाद हर कोई नाराज़ है, वहीं बेटी का कहना है कि “वो अब हमारे लिए मर चुकी है।” उसने पुलिस से मांग की है कि मां जाते-जाते घर में रखे 3.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के जेवर भी लेकर गई है, उन्हें वापस करवाया जाए। वहीं, दूसरी तरफ लड़की के पिता ने खुलासा किया है कि राहुल पहले भी दो महिलाओं को ऐसे ही चकमा देकर गायब हो चुका है।
#अलीगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी से मात्र 9 दिन पहले एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। करीब चार महीने पहले महिला की बेटी की शादी तय हुई थी। इसी दौरान दामाद ने अपनी होने वाली सास को एक मोबाइल गिफ्ट किया, जिसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत… pic.twitter.com/CLIDziDqRE
---विज्ञापन---— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 9, 2025
ताबीज से वशीकरण? राहुल के पिता का दावा
राहुल के पिता ने एक चौंकाने वाला दावा किया है कि उसकी सास ने बेटे पर वशीकरण कराया था। उनका कहना है कि जब वह हमारे घर आई थी, उसने राहुल को दो ताबीज पहनाए थे। इसके बाद से उसका व्यवहार पूरी तरह बदल गया था।
बहनोई से पूछताछ
पुलिस ने अब तक राहुल के कई रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि रुद्रपुर (उत्तराखंड) में उसके बहनोई की लोकेशन मिलने के बाद उसे और उसके पिता को कई घंटे पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया, लेकिन कोई ठोस जानकारी हाथ नहीं लगी।