Akhilesh Yadav security lapse Video: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आजमगढ़ दौरे के दौरान गुरुवार को सुरक्षा में चूक हो गई। एक युवक सुरक्षा के कई घेरे को तोड़कर मंच के पास पहुंच गया था। देखते ही पुलिसकर्मी उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह रुका नहीं। घुसपैठ करने वाला कथित तौर पर सपा का ही कार्यकर्ता बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और युवक को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद आजमगढ़ के कई सपा नेताओं ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों से बात की और फिर कार्यक्रम में लौट गए। अखिलेश यादव अपने नए कार्यालय और आवास के भूमि पूजन के लिए आजमगढ़ में थे।
VIDEO | Security breach during Samajwadi Party president Akhilesh Yadav’s public event in Azamgarh. A youth tried to jump over the security barricading. He was taken into custody by the police.
---विज्ञापन---(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/yxyGDEK74M
— Press Trust of India (@PTI_News) July 3, 2025
---विज्ञापन---
घटना का वीडियो आया सामने
आजमगढ़ से घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक बैरिकेड्स फांदते हुए दिखाई दे रहा है। एबीपी से बात करते हुए सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह घटना एक अच्छे कार्यक्रम को खराब करने की प्रशासन की साजिश का हिस्सा थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों को युवक को इलाके से हटाने में करीब पांच मिनट लग गए। खबर लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
अखिलेश के नए कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन
इस बीच, समाजवादी पार्टी के नए कार्यालय और आवास के उद्घाटन से पहले ब्राह्मण महासभा और विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने अपने घरों पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिवंश मिश्रा ने अखिलेश की आलोचना करते हुए कहा, “अखिलेश यादव इटावा को अपना घर और आजमगढ़ को अपना दिल कहते हैं, लेकिन यह सिर्फ दिखावा है।”