Seat Sharing Talks Failed Between Congress And Samajwadi Party In Uttar Pradesh : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और पंजाब में अरविंद केजरीवाल के अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किए जाने के बाद लोगों की निगाह उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच संभावित गठबंधन पर लगी हुई थीं। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि यह गठबंधन भी खत्म हो गया है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है और अब ऐसा हो पाने के आसार भी नहीं दिख रहे हैं।
---विज्ञापन---No alliance between SP & Congress in UttarPradesh
Akhilesh not willing to part more than 15 seats, Congress unhappy with the deal. Both parties decide to go solo in UP! pic.twitter.com/5YoI7MCJVl
---विज्ञापन---— Nabila Jamal (@nabilajamal_) February 20, 2024
तीन सीटों पर फंसा हुआ है पेच
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोमवार देर रात दोनों दलों के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत पर विराम लग गया। इसके पीछे का अहम कारण मुरादाबाद डिविजन की तीन अहम सीटों को लेकर दोनों दलों का रुख रहा। दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लंबे समय से बातचीत चल रही थी। दोनों ही पक्षों की ओर से इसे लेकर सकारात्मक रुख भी देखने को मिला था। लेकिन अब तस्वीर कुछ और ही बनी है। दोनों ही पार्टियां पीछे हटने के लिए तैयार नहीं हैं।
“कांग्रेस पहले सीट शेयरिंग करें, फिर हम कांग्रेस की यात्रा में शामिल होंगे”
◆ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस के सामने रखी शर्त @yadavakhilesh | Akhilesh Yadav | #Congress | #RahulGandhi | Rahul Gandhi pic.twitter.com/XYjBYpUIXN
— News24 (@news24tvchannel) February 19, 2024
कांग्रेस का दावा, सबकुछ ठीक
कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने दावा किया है कि सपा और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर चल रही बातचीत अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि सपा के साथ हमारा गठबंधन बना हुआ है। हम सीट बंटवारे को लेकर वार्ता के आखिरी दौर में हैं। आने वाले कुछ दिनों के अंदर इसका ऐलान भी कर दिया जाएगा। लेकिन सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस ने सपा से बिजनौर लोकसभी सीट की मांग की थी, लेकिन अखिलेश यादव इसके लिए तैयार नहीं थे।
#WATCH | Amethi, Uttar Pradesh | On SP chief Akhilesh Yadav, Congress president Mallikarjun Kharge says, “Everything will be alright. He has agreed and our people have agreed too. There is no problem.” pic.twitter.com/h55f3SrHiY
— ANI (@ANI) February 19, 2024
अखिलेश ने क्या दिया है ऑफर
अखिलेश यादव ने सोमवार को कांग्रेस के सामने अंतिम ऑफर रखा था। इसमें उन्होंने कांग्रेस को प्रदेश की 17 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतारने की पेशकश की थी। बता दें कि इससे पहले सपा ने कांग्रेस से केवल 11 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए कहा था। दोनों दलों के बीच बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर की सीटों पर सहमति नहीं बन पा रही है। कांग्रेस इन तीन सीटों की मांग भी कर रही है और सपा इन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।
Samajwadi Party should close channel for any alliance talk with Congress.
They’ve no capacity to retain Raebareli or win amethi but still adamant on demand of 20 seats is completely absurd.
Akhilesh Yadav should not fall under pressure and repeat the same mistake what tejashvi…
— Dr Gaurav Kumar (@ImJordanGaurav1) February 20, 2024
इन सीटों पर बन गई है सहमति
सूत्रों का कहना है कि सपा और कांग्रेस के बीच कुछ हाई प्रोफाइल सीटों पर बात फाइनल हो गई है। इनमें अमेठी, रायबरेली, वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, बांसगांव, महाराजगंज, बाराबंकी, कानपुर, झांसी, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस और सहारनपुर जैसी लोकसभा सीटें शामिल हैं। लेकिन बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर को लेकर बात नहीं बन पाई है।
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में मोदी को कैसे हरा पाएगी कांग्रेस?
ये भी पढ़ें: स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से दिया इस्तीफा
ये भी पढ़ें: समाजवादी पार्टी की लिस्ट में 2 महिला प्रत्याशी कौन?