---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

जेडी वेंस के आगरा दौरे से पहले धारा 163 लागू, जानें क्या होंगे नियम

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस 23 अप्रैल को आगरा परिवार सहित आ रहे हैं। उनकी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 22 को जयपुर में आमेर किला, हवा महल और 23 को ताजमहल का दीदार करेंगे।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: Apr 22, 2025 10:15
US Vice President is coming to Agra
US Vice President is coming to Agra

विमल मिश्रा

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड 22 को जयपुर में आमेर किला, हवा महल और 23 को परिवार समेत ताजमहल का दीदार करेंगे। ऐसे में आगरा में कड़ी सुरक्षा की गई है। हर चप्पे-चप्पे पर अमेरिकी सीक्रेट सर्विस का पहरा होगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। डिविजनल कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों संग बैठक कर संभावित रूट की मरम्मत, सौंदर्यीकरण और स्वागत तैयारियों की जांच की। वहीं, डीएम और पुलिस अधिकारियों ने शिल्पग्राम में सुरक्षा इंतजामों को लेकर मीटिंग की। डीएम ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति बुधवार सुबह 7 बजे खेरिया हवाई अड्डे आएंगे। उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य होगा। यहां से शिल्पग्राम तक जीरो ट्रैफिक रहेगा। 8 जगहों पर स्वागत मंच बनाए जाएंगे, जहां स्कूली बच्चों के अलावा लोकल आर्टिस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

---विज्ञापन---

आगरा में धारा 163 लागू

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस के आगमन से पहले आगरा में धारा 163 लागू हुई। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी का मुख्य सुरक्षा घेरा होगा। दूसरे घेरे में आईपीएस अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा चौराहों पर पुलिस फोर्स मौजूद रहेगी।

आगरा के अलावा आसपास के जनपदों से भी फोर्स बुलाया गया। बता दें, धारा 163 लागू होने पर 5 या इससे अधिक सार्वजनिक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकेंगे। कोई बिना अनुमति के रैली जुलूस धरना प्रदर्शन भी नहीं कर सकेगा। अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ डॉक्टर की टीम भी रहेगी। आगरा एमएन अस्पताल में सेफ हाउस बनाया गया। ताजमहल के आसपास निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया। अमेरिकी उपराष्ट्रपति परिवार सहित ताज का दीदार करने कल 23 अप्रैल को आगरा आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

1 बजे तक बंद रहेगा ताजमहल

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के भ्रमण के कारण पर्यटकों के लिए ताजमहल बुधवार को सुबह 7 से लेकर दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगा। इसके अलावा आस-पास रिस्ट्रिक्टेड एरिया में किसी को जाने की परमिशन नहीं होगी। बता दें, फरवरी 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आगरा आए थे। तब उनके स्वागत में ताजमहल के आस-पास क्षेत्र में आकर्षक सजावट की गई थी। एयरपोर्ट से शिल्पग्राम तक वीआईपी रोड अमेरिका और भारत के झंडों से पटी दिखेगी। अर्जुन नगर गेट से ईदगाह, प्रतापपुरा, माल रोड, फतेहाबाद रोड होते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति का काफिला शिल्पग्राम पहुंचेगा। इस रास्ते पर 2 हजार से ज्यादा स्थानों पर अमेरिका और भारत के झंडे लगाए जाएंगे। कई जगह स्कूली बच्चे दोनों देशों के झंडे दिखाते नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें- धक्का मुक्की, गाली-गलौज, थप्पड़-मुक्के…ग्रेटर नोएडा में सिक्योरिटी गार्ड और लोगों में मारपीट का वीडियो

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Apr 22, 2025 10:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें