---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ताजमहल की इमारत में तोड़फोड़ का जिम्मेदार कौन? आखिर कैसे दफन हुई मुबारक मंजिल की खूबसूरती

Agra Mubarak Manzil Demolition Controversy: उत्तर प्रदेश का आगरा बीते दिन से ही चर्चा में है। ताज परिसर में बनी मुबारक मंजिल के कुछ हिस्से को ध्वस्त कर दिया गया है। आइए जानते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

Author Edited By : Sakshi Pandey
Updated: Jan 5, 2025 12:23
mubarak manzil agra

Agra Mubarak Manzil Demolition News: यूपी का आगरा दुनिया के सातवें अजूबे के लिए मशहूर है। ताजनगरी की खूबसूरती ताजमहल से है। वहीं ताज परिसर में और भी खूबसूरत इमारतें मौजूद हैं। मगर बीते दिन आगरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई। ताज परिसर में मौजूद मुबारक मंजिल का एक हिस्सा गिरा दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इसके खिलाफ आवाज बुलंद की। तब जाकर प्रशासन की नींद खुली और इसके खिलाफ एक्शन लिया गया।

17वीं शताब्दी में बनी थी इमारत

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुबारक मंजिल का निर्माण 17वीं शताब्दी में मुगल बादशाह औरंगजेब ने करवाया था। सामोगढ़ की लड़ाई में जीत हासिल करने के बाद मुबारक मंजिल बनवाई गई थी। ब्रिटिश काल के दौरान इसमें नमक का दफ्तर बनाया गया। ब्रिटिश हुकूमत कस्टम हाउस और माल डिपो की तरह इस इमारत का इस्तेमाल करती थी। 1817 में इमारत की 2 अन्य मंजिलें बनवाई गईं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कुंभ मेले में ब्लास्ट की धमकी देने वाला कौन? जानें कैसे लगा पुलिस के हाथ और क्यों रची साजिश?

सरंक्षित इमारत घोषित

खबरों के अनुसार वर्तमान में इस जमीन का स्वामित्व अमित खंडेलवाल के पास था और उन्होंने इस जमीन को बिल्डर विकास जैन को बेच दिया था। अब विकास जैन पर आरोप है कि वो इस इमारत को धवस्त कर रहा है। यह मामला तब सामने आया है जब ठीक 3 महीने पहले राज्य पुरातत्व विभाग ने इस स्मारक को सरंक्षित घोषित करने की अधिसूचना जारी की थी।। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मुबारक मंजिल को 30 सितंबर 2024 को सरंक्षित इमारत बनाने की अधिसूचना जारी की थी।

---विज्ञापन---

तोड़फोड़ पर लगी रोक

गौरतलब है कि मुबारक मंजिल को औरंगजेब की हवेली भी कहा जाता है, जो 0.634 हैक्टेयर में फैली है। इस इमारत के पूर्व में यमुना नदी मौजूद है। लगभग 15 दिन पहले राज्य पुरातत्व विभाग की टीम ने भी मुबारक मंजिल का दौरा किया था। उस दौरान इमारत के 1500 गज वाले हिस्से को ध्वस्त किया जा रहा था। टीम के दौरे के बाद यह मामला अचानक चर्चा में आ गया। 3-4 पहले विभाग ने मुबारक मंजिल में हर तरह की तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी।

जांच कमेटी का गठन

इस मामले की जानकारी आगरा के जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी को दी गई है। फिलहाल उन्होंने कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि मामले की तफतीश करने के लिए जांच कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

यह भी पढ़ें- ‘मेरी हत्या की तैयारी हो चुकी है’, BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बड़ा आरोप

First published on: Jan 05, 2025 12:23 PM

संबंधित खबरें