---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Video: आगरा में दंपति का डॉगी लापता , ढूंढने वाले को मिलेंगे 20000 रुपये

Agra Dog Missing: पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार दंपति डॉगी को होटल में छोड़कर फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे। पीछे से उनके पास होटल से फोन आया कि उनका डॉगी नहीं मिल रहा है।

Author Edited By : Amit Kasana Updated: Nov 5, 2024 15:27
Agra dog missing, UP police, Taj Mahal, Fatehpur Sikri
लापता डॉग की फोटो के साथ दंपति

Agra dog missing: आगरा के एक होटल से पालतू डॉगी लापता हो गया है। इसे ढूंढने वाले को उसके मालिक 20000 रुपये का नकद इनाम देंगे। चौंकाने वाली बात ये है कि होटल पेट फ्रेंडली था और डॉग मालिक दंपति ने उसका ध्यान रखने के लिए तीन घंटे के 2000 रुपये के हिसाब से एक युवक को रखा था। लेकिन बावजूद इसके उनका डॉगी कहीं गुम हो गया।

अब ये पूरा मामला स्थानीय पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस ने होटल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। डॉगी को आखिरी बार स्थानीय मेट्रो स्टेशन के पास देखा गया है। जिसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चल रहा है। जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के रहने वाले दीपायन अपनी पत्नी कस्तुरी एक 9 साल की फीमेल डॉग और एक अन्य डॉग के साथ आगरा घूमने पहुंचे थे।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Ratan Tata की पहली मोहब्बत कौन? क्यों आजीवन रहे कुंवारे, सिमी ग्रेवाल से क्या रिश्ता

लगाए गए डॉग के पोस्टर 

पुलिस को दी लिखित शिकायत के अनुसार डॉगी को होटल में छोड़कर वह फतेहपुर सीकरी घूमने गए थे। पीछे से उनके पास होटल से फोन आया कि उनका एक डॉगी नहीं मिल रहा है। वह होटल पहुंचे तो जिस युवक को डॉगी की देखभाल के लिए रखा था वह भी उसे ढूंढने के बहाने वहां से रफूचक्कर हो गया। अब पुलिस मामला दर्ज कर डॉगी की तलाश कर रही है। फीमेल डॉग के पोस्टर घटनास्थल और उसके आसपास लगाए गए हैं।

डॉगी की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस के अनुसार दंपति ने बताया कि डॉग काफी फ्रेंडली है, अनुमान है कि उसे कुछ खिलाने के बहाने किसी ने घर में बंद कर लिया है। अभी तक की जानकारी के अनुसार वह मिक्स ब्रीड है, दंपति के पास उसका लाइसेंस है। होटल संचालकों से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Viral Video: 60 हजार की स्कूटी पर सवा लाख का हेलमेट पहन चल रहा आदमी, वायरल हो रहा वीडियो

First published on: Nov 05, 2024 03:24 PM

संबंधित खबरें