---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

अलीगढ़ के बाद अब UP के इस जिले में दामाद के साथ सास फरार, अगले महीने थी बेटी की शादी

यूपी में एक और सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। एक युवक की अगले महीने शादी होनी थी, लेकिन वह उससे पहले ही अपनी होने वाली सास के साथ फरार हो गया। सास के परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। विस्तार से मामले के बारे में जान लेते हैं।

Author Published By : Parmod chaudhary Updated: Apr 28, 2025 22:09
saas damad

उत्तर प्रदेश के गोंडा में अलीगढ़ के बाद एक और सास-दामाद की लव स्टोरी सामने आई है। अलीगढ़ में सास-दामाद की प्रेम कहानी फोन पर शुरू हुई थी, जिसके बाद वे फरार हो गए थे। मामला काफी चर्चा में रहा था, दोनों ने थाने में सरेंडर किया था। अब ऐसा मामला गोंडा में सुर्खियां बटोर रहा है। यहां भी एक सास अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई है। 9 मई को आरोपी युवक की महिला की बेटी से शादी होनी थी, लेकिन वह उससे पहले ही अपनी सास को लेकर फरार हो गया। परिजनों ने पुलिस को शिकायत देकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें:भारत ने हमला किया तो कैसा होगा असीम मुनीर की फौज का हश्र? पाकिस्तान के दुश्मन ने सुझाए ऑप्शन

---विज्ञापन---

जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में मामला सामने आया है। 25 साल के युवक की शादी जिले के ही एक गांव की रहने वाली लड़की से तय हुई थी। परिजनों ने शादी के लिए तारीख भी मुकर्रर कर दी। लड़का अक्सर लड़की के घरवालों से फोन पर बात करता था। शुरू में तो लड़की-लड़की की बातें हुईं, लेकिन बाद में लड़का होने वाली सास के साथ बात करने लगा। घंटों बातचीत होने के चलते दोनों में प्यार परवान चढ़ गया।

दूसरी जगह तय हुआ लड़की का रिश्ता

लड़की के घरवालों ने अलीगढ़ के मामले से सबक लेते हुए बेटी की शादी किसी दूसरी जगह तय कर दी है। बताया जा रहा है कि सास-दामाद 3 दिन पहले फरार हुए हैं। पहले दोनों के परिजनों ने अपने स्तर पर दोनों की तलाश की, लेकिन कहीं भी सुराग नहीं लगा। इसके बाद महिला के घरवालों ने शिकायत खोड़ारे थाने में दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज करने के बाद तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवक के मोबाइल पर कॉल की थी, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। क्षेत्र में चर्चाएं जोरों पर हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि दोनों ने अयोध्या के मंदिर में शादी कर ली है। इसके बाद बेंगलुरु फरार हुए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:‘टू नेशन थ्योरी को हमने…’; पाकिस्तान पर भड़के फारूक अब्दुल्ला, केंद्र सरकार से की ये मांग

First published on: Apr 28, 2025 10:03 PM

संबंधित खबरें