UP Affordable Rental Housing Scheme: (शाहनवाज चौधरी, बुलंदशहर) मोदी और योगी सरकार बेघर गरीबों को जल्द ही घर मुहैया कराने जा रही है। अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग स्कीम (Affordable Rental Housing Scheme) के तहत ऐसे गरीब, जिनके पास सिर छुपाने के लिए एक अदद छत नहीं है, उन सबको किराए पर घर मुहैया कराया जाएगा। शासन के आदेश के क्रम में डूडा की ओर से नगरीय निकाय विभाग को डीपीआर (Detail Project Report) भेजी गई है।
मायावती के कार्यकाल में बंटे थे आवास
बुलंदशहर समेत यूपी के तमाम जनपदों में सूबे की पूर्व सीएम मायावती के शासनकाल (2007-12) में कांशीराम आवासीय योजना के तहत मल्टी स्टोरी आवासीय भवन बनाये गए थे। पहले चरण के आवासीय भवनों को गरीबों की पात्रता के आधार पर आवंटित कर दिया गया था। दूसरे चरण में बनाये गए आवासों का आवंटन नहीं हो पाया था। रख-रखाव नहीं होने से ये आवासीय कांप्लेक्स जर्जर अवस्था में पहुंच गए।
यह भी पढ़ें- YEIDA Plot Scheme 2024: नोएडा एयरपोर्ट के पास प्लॉट खरीदने का बढ़ा इंतजार, यीडा ने जारी किया नया सर्कुलर
बुलंदशहर में खाली पड़े हैं 400 आवास
अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत कांशीराम आवासीय भवनों को रेट्रोफिट कराकर गरीब बेघर परिवारों को किराए पर दिया जाएगा। बुलंदशहर में ऐसे 400 कांशीराम आवास हैं, जिनकी मरम्मत का डीपीआर बनाकर नगरीय निकाय निदेशालय को भेजा गया। यूपी में एक लाख से अधिक खाली आवासों का आवंटन किराये पर होना है।
यूपी में 1 लाख से अधिक कांशीराम आवास
यूपी के कुछ एक जनपदों को छोड़कर अधिकांश जनपदों में एक लाख से अधिक कांशीराम आवास बने हुए हैं। पिछले दिनों यूपी शासन द्वारा इन आवासों की मरम्मत का डीपीआर मांगा गया था, सीएनडीएस जल निगम ने ये डीपीआर तैयार किया है और नगरीय निकाय को भेजा है।
किराये पर दिए जाएंगे आवास
अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स स्कीम के तहत इन आवासों को एक हज़ार रुपये प्रति माह के हिसाब से रेंट पर दिया जाएगा। रेंट से जो रकम प्राप्त होगी उस रकम से इन आवासीय भवनों का रंगाई, पुताई, मरम्मत, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति पर खर्च की जाएगी।
यह भी पढ़ें- लैंड पार्सल क्या? जिसके तहत नोएडा में 1100 करोड़ रुपये में हुआ जमीन का सौदा!
25 साल के लिए किराये पर मिलेंगे फ्लैट्स
स्कीम के तहत अफोर्डेबल स्कीम के तहत फ्लैट्स का रेंटल वितरण 25 साल के लिए किया जाएगा। इस अवधि में अगर कोई फ्लैट को खाली करना चाहेगा तो ये सुविधा भी उनको मिलेगी। खाली फ्लैट्स को फिर से अन्य बेघर किराएदार परिवार से भरा जाएगा।
1 BHK फ्लैट
फ्लैट में अगर क्षेत्रफल की बात करें तो एक फ्लैट 25 मीटर क्षेत्रफल में बना होगा, जिसमें एक कमरा, लॉबी और किचन की व्यवस्था रहेगी। पाइपलाइन से स्वच्छ पेयजल की नाबाध आपूर्ति हर एक किरायेदार को की जाएगी।
ADM ने बताया
ADM प्रशासन डॉक्टर प्रशांत कुमार ने बताया अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत नगरीय निकाय निदेशालय को डीपीआर भेज दी गई है। इस योजना के तहत कांशीराम आवासीय योजना में बनाये गए फ्लैट्स का आवंटन किराएदार परिवारों को किया जाएगा। यहां 400 फ्लैट्स हैं जिनको रिट्रोफिट कराते हुए 25 वर्ष की अवधि के लिए किराये पर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- Mahakumbh Train: दिल्ली से 5 ट्रेनें प्रयागराज के लिए, देखें टाइमिंग और किराया