---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

Adipurush Row: लखनऊ में फिल्म आदिपुरुष को लेकर विरोध-प्रदर्शन, हंगामा; पुलिस ने हिरासत में लिए कई लोग

Adipurush Row: फिल्म निर्माता ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को लेकर जगह-जगह विवाद खड़ा हो रहा है। रामायण को लेकर बनी इस फिल्म के रिलीज होने पर लोगों का आरोप है कि फिल्म में विवादास्पद डायलॉग हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए […]

Author Edited By : Naresh Chaudhary Updated: Jun 19, 2023 16:14
Adipurush Row, Lucknow News, Adipurush News, Lucknow News, UP news

Adipurush Row: फिल्म निर्माता ओम राउत की ‘आदिपुरुष’ को लेकर जगह-जगह विवाद खड़ा हो रहा है। रामायण को लेकर बनी इस फिल्म के रिलीज होने पर लोगों का आरोप है कि फिल्म में विवादास्पद डायलॉग हैं। इसी क्रम में सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन ने विरोध प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया।

भाकियू ने लखनऊ में किया प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने फिल्म की आलोचना करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म का मजाक है। उन्होंने इसे “देशद्रोही” करार दिया।

---विज्ञापन---

एक स्थानीय मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रदर्शनकारियों ने निर्देशक ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर का प्रतीकात्मक पुतला भी फूंका। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से फिल्म की टीम के निदेशक, लेखक और अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

आदिपुरुष निर्माताओं ने बयान जारी किया

बता दें कि रविवार को फिल्म के निर्माताओं ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा कि डयलॉग्स को संशोधित किया जाएगा। निर्माता उन सभी डायलॉग्स पर फिर से विचार कर रहे हैं, जिन पर लोगों ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा है कि फिल्म के मूल सार के साथ इनका मिलान कर रहे हैं, जिसके बाद यह अगले कुछ दिनों में फिर से सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करेंः-

First published on: Jun 19, 2023 04:14 PM

संबंधित खबरें