---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

ग्रेटर नोएडा में भीषण हादसा, आम्रपाली ड्रीम वैली की कंस्ट्रक्शन साइट पर गिरी लिफ्ट, 4 की मौत

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जानकारी के मुताबिक ये हादसा ग्रेटर नोएडा […]

Author Published By : Naresh Chaudhary Updated: Sep 15, 2023 11:44
accident in Greater Noida, Greater Noida, Amrapali Dream Valley, Greater Noida News
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है।

पुलिस-प्रशासन के अधिकारी पहुंचे

जानकारी के मुताबिक ये हादसा ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली ड्रीम वैली में हुआ है। बताया गया है कि हादसे में मरने वाले सभी मजदूर हैं। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) के तहत आम्रपाली ड्रीम वैली प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य चल रहा था।

---विज्ञापन---

पुलिस ने दर्ज किया केस

जांच में सामने आया है कि कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरों और सामान को इमारत पर पहुंचाने के लिए लिफ्ट लगाई गई थी। शुक्रवार सुबह इसी लिफ्ट में मजदूर बैठकर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया। हादसे में मरने वालों की शिनाख्त कराई जा रही है। बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लापरवाही का केस दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

---विज्ञापन---
First published on: Sep 15, 2023 11:16 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.