FIR registered against Ajay Rai: बीते 2 नवंबर को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के परिसर में अपने दोस्त के साथ घूम रही भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT-BHU) की एक छात्रा से कुछ बदमाशों ने छेड़छाड़ करने के साथ ही उसे कथित तौर पर निर्वस्त्र करने की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद से बीएचयू प्रशासन के खिलाफ परिसर में चल रहे बवाल को लेकर अब राजनीति भी शुरू हो गई है। बीते शुक्रवार को यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मामले को लेकर ABVP पर गंभीर आरोप लगाए थे। मामले को लेकर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के छात्रों को इस पूरी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। मिली जानकारी के अनुसार, अजय राय के आरोपों के खिलाफ मुहिम छेड़ते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जहां प्रदर्शन कर विरोध जताया। वहीं, ABVP की छात्रा साक्षी सिंह समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने थाने पहुंचकर अजय राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर जैसी Love Story: प्रेमी को ढूंढते हुए दुबई से यूपी आई लड़की, युवक घर में ताला लगाकर फरार
घटना में ABVP के कार्यकर्ताओं की बताई थी संलिपता
आपको बता दें कि इस मामले को लेकर शुरू हुई राजनीति के बीच यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयान देते हुए BHU की घटना का जिम्मेदार ABVP को बताया था। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि इस घटना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता है। इस बयान के सामने आने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही ABVP की कार्यकर्ता साक्षी व अन्य सदस्यों की ओर से वाराणसी के लंका थाने में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कांग्रेस नेता अजय राय के खिलाफ 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें: ये कैसा नशा! पार्टी के लिए ले जा रहे थे कोबरा जैसे खतरनाक साँपों का जहर, देख पुलिस के भी उड़े होश
परिसर में आजम खां का जिक्र करके जातीय रंग देना चाहते हैं अजय राय
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रा से हुई छेड़खानी की घटना पर असंवेदनशील एवं अमर्यादित राजनीतिक टिप्पणी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पर अनर्गल आरोप लगाने वाले महिला विरोधी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर अभाविप द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया।#BHU pic.twitter.com/VQVXFP4y9Q
— Bhaskraditya Tripathi (@BhaskradityaBHU) November 3, 2023
---विज्ञापन---
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बयान पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है कि अजय राय का यह आरोप पूरी तरह से निराधार है और यह ABVP की छवि को खराब करने व उक्त गंभीर मामले में हो रही जांच को प्रभावित करने की नियत से दिया गया है। इसके साथ ही ABVP के सदस्यों की ओर से की गई शिकायत में ये भी बताया गया कि कांग्रेस नेता अजय राय के द्वारा परिसर में आजम खान की गिरफ्तारी का जिक्र भी किया गया है। ABVP के कार्यकर्ताओं का कहना है कि अजय राय सपा नेता आजम खां का जिक्र करके विश्वविद्यालय परिसर में जातीय और पार्थिक वैमनस्यता को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। आपको बताते चलें कि बीते 2 नवंबर को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा से छेड़खानी की वारदात हुई थी। मामले को लेकर अभी पुलिस टीम की ओर से जांच की जा रही है।