Uttar Pradesh Noida News (जुनेद अख्तर) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को नोएडा सेक्टर-8, मस्जिद के पास झाड़ू उठाकर श्रमदान किया। उनके साथ तिमारपुर के पूर्व विधायक दिलीप पांडेय और बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने जिला प्रशासन, सरकार और विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा।
जनता को गुमराह करती है सरकारें
उन्होंने कहा कि सरकारें केवल घोषणाएं करती हैं, लेकिन जब काम करने की बारी आती है, तो ये सिर्फ दिखावा करके जनता को गुमराह करने लगती हैं। प्रशासन को हर दिन सफाई करनी चाहिए, लेकिन यह तभी सक्रिय होते हैं जब हम श्रमदान के लिए पहुंचते हैं। आम आदमी पार्टी सिर्फ भाषण नहीं देती, बल्कि जमीन पर उतरकर जनता के लिए काम करती है। अगर सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में असफल है, तो हमें ही आगे आकर अपने शहर को स्वच्छ बनाना होगा।
प्रशासन की नाकामी पर उठाए सवाल
पूर्व विधायक दिलीप पांडेय ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया और प्रशासन की नाकामी पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा जो प्रशासन हर दिन सफाई करने में असमर्थ है, वह सिर्फ हमारे आने की खबर सुनकर घबराहट में सफाई शुरू कर देता है, लेकिन अधूरी छोड़ देता है। जनता को समझना होगा कि यह कोई एक दिन की मुहिम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाला अभियान है। आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि हम सिर्फ बातों में नहीं, बल्कि काम में विश्वास रखते हैं।
नोएडा सेक्टर-8 में @AamAadmiParty कार्यकर्ताओं के साथ चलाया सफ़ाई अभियान।#स्वच्छ_भारत_स्वस्थ_भारत pic.twitter.com/Zb59MdYaz5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) March 16, 2025
स्वच्छता एक आंदोलन
कार्यक्रम के आयोजक और गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि स्वच्छता को हमें एक आंदोलन बनाना होगा। अपने श्रमदान से यह साबित किया कि संकल्प हो, तो किसी भी चुनौती को पार किया जा सकता है। आम आदमी पार्टी हमेशा जनता के साथ खड़ी है और हम इस स्वच्छता अभियान को और आगे बढ़ाएंगे।
राष्ट्रीय गान के साथ श्रमदान का समापन
सफाई अभियान के बाद सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर राष्ट्रीय गान गाया। स्थानीय निवासियों ने आम आदमी पार्टी की इस पहल की प्रशंसा की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक कदम बताया।इस अवसर पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।