Bahraich News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के एक स्कूल में दो मासूम बच्चों पर झूला गिर गया। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरा बच्चा गंभीर हालत में है। जिंदगी-मौत के बीच लड़ रहा है।
सिटी मोंटेसरी स्कूल की है घटना
हादसा बहराइच के सिटी मोंटेसरी स्कूल में में हुआ। स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अरशान (8) पुत्र मोहम्मद उमर और प्रतीक (7) पुत्र प्रेम बिल्लो झूला झूल रहे थे। तभी अचानक झूला गिर गया। दोनों मासूम उसके नीचे दब गए। सूचना पर स्कूल में हड़कंप मच गया। दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तर प्रदेश: बहराइच के सिटी मोंटेसरी स्कूल में झूला टूटने से एक बच्चा घायल और एक की मृत्यु हुई। घायल बच्चे को लखनऊ रेफर किया गया है।
---विज्ञापन---एक परिजन ने बताया, "हम लोगों को बताया तक नहीं गया कि बच्चों के साथ क्या हुआ है। हम जब स्कूल आए तब हमको पता चला कि उनको ज़िला अस्पताल ले गए हैं।" pic.twitter.com/AnomR5Tqfx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 12, 2022
परिजनों को स्कूल आने पर पता चली घटना
एक बच्चे के परिजनों ने बताया कि हम लोगों को बताया तक नहीं गया कि बच्चों के साथ क्या हुआ है। जब हम स्कूल आए तब पता चला कि उनको जिला अस्पताल ले गए हैं। वहीं प्रशासन की जांच में सामने आया है कि स्कूल में एक भी झूला फिक्स (स्थाई) नहीं था। सभी जमीन पर रखे हुए थे।
अभी पढ़ें – Maharashtra: जेल में बंद संजय राउत ने मां को लिखा भावुक पत्र, गिरफ्तारी को लेकर किया बड़ा खुलासा
अस्पताल पहुंचते ही एक ने दम तोड़ा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक जिला अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दोनों बच्चों को सिर में गंभीर चोटें आई थीं। दोनों की हालत नाजुक थी, जिसमें से एक बच्चे की मृत्यु अस्पताल आने के 4-5 मिनट बाद ही हो गई। वहीं दूसरे बच्चे को प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ के लिए रेफर किया है।
जांच में स्कूल की सामने आई लापरवाही
वहीं बहराइच की सिटी मजिस्ट्रेट ज्योति राय ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी स्कूलों में जांच की जाएगी कि कितने स्कूलों में असुरक्षित झूले और अन्य उपकरण लगे हैं। हम बसों की भी जांच कराएंगे। वहीं घटना वाले स्कूल में जांच के दौरान झूले में कमियां पाई गई हैं। नोटिस भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
अभी पढ़ें – प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By