Haldi Ceremony in Agra Metro: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इसके तहत यात्री मेट्रो कोच और स्टेशन परिसर में खास मौके जैसे जन्मदिन, किटी पार्टी और प्री-वेडिंग शूट का आनंद ले सकते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें इंफ्लुएंसर ने दावा किया था कि आगरा मेट्रो को हल्दी सेरेमनी और बाकी फंक्शन के लिए रेंट पर दिया जा रहा है। जिसके बाद UPMRC को खुद इस मैटर पर अपना स्पष्टीकरण देना पड़ा है।
इन्फ्लुएंसर ने हल्दी सेरेमनी होने का किया दावा
बता दें कि UPMRC के अंतर्गत भी लखनऊ मेट्रो के अलावा, कानपुर मेट्रो, आगरा मेट्रो, वाराणसी मेट्रो, इलाहाबाद मेट्रो, गोरखपुर मेट्रो और झांसी मेट्रो आती हैं। इनमें से कई मेट्रो लाइनें अभी चालू नहीं हुई हैं। लेकिन आगरा मेट्रो का उद्घाटन 6 मार्च 2024 को हो चुका है। एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने दावा किया है कि उसने आगरा मेट्रो ट्रेन के अंदर हल्दी सेरेमनी होती हुई देखी। वायरल वीडियो में इन्फ्लुएंसर दिव्यता उपाध्याय (Divyata Upadhyay) ने आगरा मेट्रो ट्रेन के एक कोच के अंदर हल्दी सेरेमनी होने का दावा किया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में उपाध्याय ने एक मेट्रो कोच दिखाया है, जिसके प्रवेश द्वार पर पीले रंग का चमकीला झालर लटका हुआ है। यह स्पष्ट नहीं है कि कोच के अंदर क्या था, लेकिन उपाध्याय ने दावा किया कि ट्रेन के अंदर हल्दी सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा था।
इन्फ्लुएंसर ने वीडियो में क्या कहा?
वीडियो में दिव्यता उपाध्याय ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो में भीड़ होती है, हमारे यहां हल्दी सेरेमनी होती है। मैं आगरा मेट्रो में यात्रा कर रही थी और मैंने ट्रेन के अंदर हल्दी सेरेमनी का आयोजन देखा। ट्रेन में कुछ ही यात्री थे, इसलिए ऐसा लग रहा था कि अधिकारी फंक्शन के लिए कोच किराए पर दे रहे हैं। लेकिन, मैंने यह भी सुना है कि ट्रेन के अंदर खाने-पीने की कोई चीज ले जाने की अनुमति नहीं है।’ करीब 31 सेकंड की यह क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
UPMRC ने दिया जवाब
इस वीडियो के वायरल होने पर UPMRC को जवाब देने के लिए आगे आना पड़ा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (UPMRC) ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए इस बात से इनकार किया कि मेट्रो में हल्दी सेरेमनी आयोजित किया गया था। UPMRC ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि आपको सूचित किया जाता है कि यह कोई हल्दी सेरेमनी नहीं थी बल्कि एक निजी बसंत पंचमी-थीम वाली पार्टी थी। आगरा मेट्रो में किसी भी प्रकार के विवाह उत्सव की अनुमति नहीं है। किसी भी तरह की गलत सूचना को डिस्करेज (Discouraged) किया जाता है।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही लखनऊ मेट्रो ने खास पहल की शुरुआत की थी। UPMRC के मुताबिक, लखनऊ मेट्रो में किसी भी इवेंट के लिए 10 दिन पहले बुकिंग करानी होगी। इसके लिए लोग मेट्रो के Upmrcipress@upmrcl.co.in या मोबाइल नंबर 9696104938 पर संपर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: यूपी मेट्रो की नई पहल, सफर के दौरान कर सकेंगे पार्टी, जानें क्या है नियम और कितना लगेगा चार्ज