Kasganj Saas Damad Affair: आज कल कई ऐसी खबरें सामने आने लगी हैं जिन्हें सुनकर आपका विश्वास पर से भरोसा उठ जाएगा. एक बार फिर से एक ऐसी ही खबर उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सामने आई है. जहां एक सास-दामाद की लव स्टोरी ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है. बता दें कि छह महीने से दोनों के बीच अफेयर चल रहा था, इसका राज तब खुला जब उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इस रिश्ते के कारण लड़के की पत्नी शिवानी को भी अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ गया. इस रिश्ते ने पूरे परिवार के विश्वास को तार-तार करके रख दिया है.
सास और दामाद के बीच ये रिश्ता महीनों से चल रहा था. दोनों की नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई कि अब रिश्तों की मर्यादा तक टूट गई. दोनों का रिश्ता परिवार वालों के सामने तब आया जब दोनों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. इस मोहब्बत की सबसे बड़ी कीमत शिवानी अपनी जान देकर चुकानी पड़ी, उसके पति ने ही अपनी पत्नी की जान ले ली.
पिछले 6 महीने से चल रहा था सास-दामाद के बीच अफेयर
कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के नगला परसी गांव का ये मामला अब हर जगह चर्चा का विषय बना हुआ है. गांव के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रमोद नाम का युवक अपने ससुराल में काफी समय बिताता था, वहां उसकी सास से नजदीकियां बढ़ीं और धीरे-धीरे दोनों के बीच में प्यार हो गया. पहले तो ये सब मामला सिर्फ घर की चारदीवारी तक था, लेकिन जब मोबाइल से ली गई फोटो सोशल मीडिया पर किसी तरह वायरल हो गई तब इसकी जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों और पड़ोसियों को मिली. इस बीच प्रमोद की पत्नी शिवानी को भी अपने पति पर शक हो गया था. कई बार शिवानी ने प्रमोद से बात करने की कोशिशें कीं लेकिन प्रमोद हर बार उससे लड़ाई करके घर से चला जाता था. घर में तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया था कि प्यार की जगह शक और गुस्से ने ले ली.
यह भी पढ़ें- कानपुर में सड़क किनारे खड़ी 2 स्कूटी में धमाका, जांच को लेकर क्या बोले पुलिस कमिश्नर
पति-पत्नी के बीच हुई थी जमकर लड़ाई
जानकारी के अनुसार, मामले को लेकर दो दिन पहले घर में बहुत विवाद हुआ था. गुस्से में प्रमोद ने पत्नी शिवानी को पीटना शुरू कर दिया. मामला इतना बढ़ गया कि कुछ ही देर में शिवानी ने दम तोड़ दिया था. जब परिवार वाले मौके पर पहुंचे तो शिवानी घर के बरामदे में मृत पड़ी थी. आस पास भिखरी पड़ी चीजें ये बता रही थीं कि झगड़ा कितना भयानक होगा. घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाद सिढ़पुरा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिवानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि शिवानी की मौत गला दबाने के कारण हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा.