---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

‘राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख इनाम’, बयान देने वाले अमित चौधरी पर FIR

भारतीय किसान यूनियन अटल गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी के राकेश टिकैत के सिर कलम करने वाले बयान के बाद बिजनौर शहर भर के भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट से जुड़े किसानों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में पुलिस ने अब एक्शन लिया है।

Author Published By : Deepti Sharma Updated: May 19, 2025 11:50
up news
up news

बीकेयी (अटल) के नेशनल प्रेसिडेंट अमित चौधरी के राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले बयान के बाद ही बिजनौर से जुड़े किसानों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। भाकियू टिकैत गुट के दर्जनों किसान जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह के आह्वान पर कोतवाली शहर थाने पर पहुंचे और उक्त प्रकरण को लेकर अमित चौधरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की।

---विज्ञापन---

इसके साथ ही जिलाध्यक्ष सत्यवीर सिंह ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट के सभी ब्लॉक अध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में पॉइंट बनाकर इस बयान की घोर निंदा कर रिपोर्ट दर्ज करने को कहा गया है। अगर अमित चौधरी, जो अपने आप को भाकियू अटल गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहा है, के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई, तो यूनियन के बड़े पदाधिकारियों के निर्देश पर एक रणनीति बनाकर आगे की कार्रवाई कराने पर जोर दिया जाएगा।

आगरा में मुकदमा दर्ज हुआ

थाने में किसानों के धरने के बाद पुलिस ने बयान देने वाले अमित चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। भारतीय किसान यूनियन (अटल) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी पर मुकदमा दर्ज हुआ। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपये देने का एलान किया था। अमित चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत देशद्रोही है और इसके साथ ही अपशब्द भी कहे। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर आगरा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश साइबर थाना पुलिस को दिए।

---विज्ञापन---

क्या है पूरा मामला? 

राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए देने का ऐलान बीकेयू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने दिया था। बता दें, इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें राकेश टिकैत को देशद्रोही के साथ-साथ आतंकवादी कहा गया है।

ये भी पढ़ें- कौन है ISI एजेंट शहजाद? जो ज्योति मल्होत्रा-अरमान के बाद मुरादाबाद से गिरफ्तार

First published on: May 19, 2025 11:01 AM

संबंधित खबरें