---विज्ञापन---

लखनऊ में सोए लोगों पर गिरी छत, दंपति समेत पांच लोगों की मौत; रेलवे कॉलोनी में ऐसे 63 घर और

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दंपति के अलावा 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे की वजह प्रशासनिक चेतावनी को अनदेखा किए जाने को बताया जा रहा है। पता चला है कि महानगर में स्थित रेलवे कॉलोनी में ऐसे बहुत से मकान […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Sep 16, 2023 12:38
Share :

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। इनमें दंपति के अलावा 3 बच्चे शामिल हैं। हादसे की वजह प्रशासनिक चेतावनी को अनदेखा किए जाने को बताया जा रहा है। पता चला है कि महानगर में स्थित रेलवे कॉलोनी में ऐसे बहुत से मकान हैं, जिन्हें कंडम घोषित किया जा चुका है और बावजूद इसके यहां लोग रह रहे हैं। इन्हीं में से एक मकान यह भी था। बहरहाल, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और अन्य विभागों की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार आलमबाग (लखनऊ) के आनंद नगर इलाके में शनिवार सुबह जब लोग सोकर उठे तो यहां एक मकान को ढहा देखा। खोजबीन करने पर यहां मलबे में 40 वर्षीय सतीश चंद्र, उनकी 35 वर्षीय पत्नी सरोजनी देवी, 13 साल के बेटे हर्षित, 10 साल की बेटी हर्षिता और 5 साल के सबसे छोटे बेटे अंश को दबे पाया। यहां रह रहे सतीश चंद्र के पिता रामचंद्र पहले रेलवे के कर्मचारी थे। उनके निधन के बाद एक्सग्रेशिया के लाभ में सतीश को नौकरी मिल गई, जो यहां परिवार के साथ रह रहे थे। सतीश के भाई अमित भी रेलवे में है।

---विज्ञापन---

<

>

एक ओर घटना का पता चलते ही आनन-फानन में आसपास के लोगों ने पीड़ित परिवार को निकालकर अस्पताल पहुंचाया, जहां इन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) और अन्य विभागों की प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। इस दुर्घटना के बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने पीड़ित परिवार के दूसरे परिजनों को सरकार की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

एसपी ने बताई हादसे की वजह

हादसे की वजह के बारे में बात करते हुए एसपी गंगवार ने बताया कि उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की फतेह अली कॉलोनी में 200 के करीब परिवार रह रहे हैं। रेलवे की तरफ से इस कॉलोनी के 64 मकानों को कंडम घोषित किया हुआ है, लेकिन बावजूद इसके इनमें लोग रह रहे हैं। इन्हीं में से एक मकान की छत गिर जाने के बाद आज एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। अब इस संबंध में लखनऊ जिला प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के सहयोग से जल्द ही एक विशेष अभियान चलाकर इलाके में स्थित जर्जर मकानों को खाली करवाकर इन्हें गिराया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Sep 16, 2023 12:12 PM
संबंधित खबरें