Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर में शनिवार देव रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कादराबाद गांव के पास मेरठ की ओर से आ रही है तेज रफ्तार एंबुलेंस के चालक ने हरिद्वार जल लेने जा रहे कांवड़ियों की स्कूटी और बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में कांवड़ियों सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों का अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने दो कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों की स्थिति के देखते हुए उन्हें मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है। जहां एक कांवड़िए की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतकों की पहचान गाजियाबाद और साहिबाबाद निवासियों के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।
मोदीनगर के कदराबाद गांव के सामने हुई घटना
जानकारी के अनुसार, साहिबाबाद के गगन विहार निवासी 22 वर्षीय सचिन, गाजियाबाद निवासी 24 वर्षीय एक कांवड़िया और कृष्णा नगर गाजियाबाद निवासी रितिक बाइक और स्कूटी पर सवार होकर शनिवार रात हरिद्वार जल लेने के लिए जा रहे थे। इस दौरान रात लगभग 12 बजे जब वह मेरठ दिल्ली हाईवे पर मोदीनगर के कादराबाद गांव के पास पहुंचे तभी मेरठ की ओर से आ रही है एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के चालक में उनकी बाइक और स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसा इतनी तेज था कि टक्कर के बाद सभी काफी दूर उछलकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने सचिन और एक अन्य कांवड़िए को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायल तीन घायलों को उपचार मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान रितिक की भी मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दो अन्य घायलों का चल रहा उपचार
हादसे में दिल्ली निवासी एक युवक और मोदीनगर भोजपुर निवासी हारून भी घायल हो गए थे। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। वहीं देर रात हुए हादसे के बाद वहां से गुजर रहे कावड़ियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह कांवड़ियों को शांत किया। मोदीनगर के एसीपी जान प्रकाश राय के अनुसार फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।