Yogi Cabinet Meeting in Ayodhaya: गुरुवार सुबह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक के लिए अयोध्या पहुंचे और राम लला के दर्शन के बाद कैबिनेट की बैठक की शुरुआत करी। इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने कई प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इस बैठक के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। लंबे समय तक चली योगी की कैबिनेट बैठक में अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के साथ साथ अन्य प्रस्तावों को मंजूरी मिली है।
यूपी के इतिहास में जुड़ रहा नया अध्याय
श्री अयोध्या जी में कैबिनेट बैठक के बाद प्रेसवार्ता… https://t.co/KTF6Vs0G9E
---विज्ञापन---— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
कैबिनेट की बैठक के बाद प्रेसवार्ता के दौरान सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है। यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है। उत्तर प्रदेश के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई। केंद्र और राज्य सरकार की 30,500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कैबिनेट बैठक में 14 महत्वपूर्ण प्रस्ताव लाए गए। पहला प्रस्ताव उत्तर प्रदेश में अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना का था। हमने राज्य स्तर पर इस प्राधिकरण को बनाने का निर्णय लिया है।
योगी की कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
योगी की कैबिनेट बैठक में अयोध्याजी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद के गठन को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही अयोध्या के माझा जमथरा गांव में 25 एकड़ भूमि पर भारतीय मंदिर वास्तुकला संग्रहालय की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है, इनलैंड वाटर वे प्राधिकरण के गठन के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, मां पटेश्वरी देवीपाटन विकास परिषद गठन को मंजूरी दी गई है, मुजफ्फरनगर में ‘शुकतीर्थ विकास परिषद’ के गठन को मंजूरी मिली है, अयोध्या शोध संस्थान को अंतराष्ट्रीय रामायण वैदिक शोध संस्थान के रूप मे विस्तारित करके स्थापित करने को मंजूरी मिली है, हाथरस मे दाऊजी लक्खी मेला को प्रांतिकरण करने का निर्णय लिया गया है, अयोध्या के सभी मेलो को प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, बुलंदशहर मे गंगा मेला का प्रांतीय करण व बनारस में देव दीपावली आयोजन का प्रांतीय करण करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, उत्तर प्रदेश में महिला स्वयंसेवी समूहों को उनके ही ब्लॉक मे प्लांट लगाने के संबंध मे प्रस्ताव को मंजूरी मिली है, ड्रोन पॉलिसी को मंजूरी, राज्य स्तर पर नियमावली लागू करने के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
कैबिनेट की बैठक से पहले किया था राम जन्मभूमि के दर्शन
जय राम सोभा धाम। दायक प्रनत बिश्राम।।
धृत त्रोन बर सर चाप। भुजदंड प्रबल प्रताप।।धर्मनगरी श्री अयोध्या जी में आज भगवान श्री रामलला के दर्शन-पूजन का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
‘रघुकुलनंदन’ प्रभु श्रीराम से प्रदेश वासियों के सुख, समृद्धि एवं कल्याण हेतु प्रार्थना है।
जय जय श्री राम! pic.twitter.com/rwNpObUEFx
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 9, 2023
आपको बता दें कि सीएम योगी अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ आज यानी गुरुवार को रामनगरी अयोध्या पहुंचे। इसके बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया औऱ फिर वहीं से श्री राम जन्मभूमि परिसर का दर्शन पूजन करते हुए दोपहर 12 बजे अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में मंत्रिमंडल परिषद की बैठक में शामिल हुए।