Ghaziabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां 10वीं पास एक शख्स कंप्यूटर इंजीनियरिंग सर्विस का कॉल सेंटर चला रहा था। इतना ही नहीं इस फर्जी कॉल सेंटर से आरोपी और उसके साथी 500 से ज्यादा विदेशियों से 12 करोड़ की ठगी कर चुके हैं।
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस ने मारा छापा
जानकारी के मुताबिक मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञानखंड-2 का है। यहां पुलिस को सूचना मिली थी कि एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो 14 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया है गिरोह का सरगनाह विजय तलवार महज 10वीं पास है। उसके गिरोह के बाकी सदस्य भी 10वीं और 12वीं पास ही हैं।
यह भी पढ़ेंः सस्ती ब्याज दरों पर लोन दिलाने का देते थे झांसा, नोएडा पुलिस ने महिला समेत 6 पकड़े
इन देशों के लोगों को बनाया शिकार
आरोपी विजय तलवार ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने अभी तक अमेरिका, रूस, इंग्लैंड और फ्रांस समेत कई देशों के लोगों के साथ ठगी की है। जांच में सामने आया है कि इस कॉल सेंटर में काम करने वाले सभी लोगों ने इंग्लिश स्पीकिंग का कोर्स कर रखा है। विदेशियों से बात करते समय खुद को कंप्यूटर इंजीनियर बताते थे। बातचीत के दौरान उनके खाते खाली कर देते थे।
साथियों को तनख्वा के साथ देता था कमीशन
गाजियाबाद के एडीसीपी अपराध विवेक यादव ने बताया कि आरोपी दिल्ली और नोएडा में भी कॉल सेंटर चला चुके हैं। करीब दो सालों से आरोपी विदेशियों को चूना लगा रहे हैं। पूछताछ में आरोपी विजय तलवार ने बताया कि वह अपने साथियों को 20-25 हजार रुपये महीने और ठगी की रकम में एक फीसरी कमीशन देता था।