---विज्ञापन---

UP T20 League: लीग में कानपुर सुपर स्टार्स सबसे महंगी टीम, मेरठ मावेरिक्स के खिलाड़ी इतने सस्ते

UP T20 League, कानपुर: इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की तर्ज पर खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं। देश में यह पहली बार है, जब किसी राज्य में स्थानीय खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच देने की दिशा में कदम बढ़या गया है। कानपुर […]

Edited By : Balraj Singh | Updated: Aug 31, 2023 17:45
Share :

UP T20 League, कानपुर: इंडियन प्रिमियर लीग (IPL) की तर्ज पर खेले जा रहे यूपी टी-20 लीग (UP T20 League) में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दम दिखा रहे हैं। देश में यह पहली बार है, जब किसी राज्य में स्थानीय खिलाड़ियों को एक बेहतरीन मंच देने की दिशा में कदम बढ़या गया है। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक-दूसरे को टक्कर दे रही इन 6 टीमों में मेजबानी कर रहे कानपुर की टीम कानपुर सुपर स्टार्स इस लीग की सबसे महंगी टीम है। इस टीम पर दिल्ली के विमल ग्रुप ने 7.25 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली दी है। जानें और किस टीम की कितने करोड़ की वैल्यू है…

  • 16 अगस्त को लखनऊ के होटल हयात में हुई टीमों की नीलामी, कुल आठ फ्रेंचाइजीज ने 6 टीमों के लिए लगाई बोली

  • विमल ग्रुप ने 7.25 करोड़ रुपए की सबसे महंगी बोली देकर कानपुर की टीम कानपुर सुपर स्टार्स को अपने नाम किया

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UPCA) की तरफ से प्रदेश में पहली बार कराए जा रहे ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के लीग मैच (UP T20 League) के लिए 16 अगस्त को लखनऊ के होटल हयात में टीमों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी हुई। इसमें मौजूदा लीग के लिए कुल आठ फ्रेंचाइजीज विमल ग्रुप,जेके सीमेंट, गौर सन्स ग्रुप, इकाना ग्रुप, यूफ्लैक्स, नीलगिरी ग्रुप, कनोडिया ग्रुप और एविएशन स्टार ने बोली लगाई। इन फ्रेंचाइजीज 6 टीमों को उपयुक्त बोली लगाकर अपने नाम किया था। सबसे महंगी बोली विमल ग्रुप ने कानपुर सुपर स्टार्स के लिए दी, जिसने इस टीम की 7.25 करोड़ रुपए की वैल्यू लगाई।

---विज्ञापन---

इसके अलावा ज्वाइंट वेंचर ऑफ यान ट्रांसपोर्ट और चेतक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने वाराणसी की टीम के लिए 6.5 करोड़ रुपए की बोली लगाई। यह टीम काशी रुद्रांश के नाम से इस लीग में खेल रही है। गोरखपुर की टीम गोरखपुर लायंस के लिए गौर संस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और गौर संस रियलटेकप्राइवेट लिमिटेड ने 6 करोड़ रुपए की बोली दी। नोएडा सुपर किंग्स के नाम से खेल रही गौतमबुद्ध नगर की टीम को समविष्ट एनर्जी सल्युशन प्राइवेट लिमिटेड ने 6 करोड़ में खरीदा है। मेरठ की टीम मेरठ मावेरिक्स को ज्वाइंट वेंचर आफ एविएशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 5.5 करोड़ में तो लखनऊ फाल्कंस को ज्वायंट वेंचर ऑफ इकाना स्पोर्ट्स सिटी प्राइवेट लिमिटेड एंड जीसी कंस्ट्रशन एंड डेवलपमेंट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा है। इन आंकड़ों पर गौर करें तो मेरठ मावेरिक्स इस लीग की सबसे सस्ती टीम है। अब देखना यह है कि यह कितनी किफायती साबित होगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Written By

Balraj Singh

First published on: Aug 31, 2023 05:42 PM
संबंधित खबरें