---विज्ञापन---

प्रदेश

Lucknow News: यूपी रेरा ने 15 नई रियल एस्टेट परियोजनाओं को दी मंजूरी, निवेश की आएगी बहार

Lucknow News: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र को नई दिशा दी है. लखनऊ में आयोजित प्राधिकरण की 187वीं बैठक में आठ जिलों की 15 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : praveen vikram Updated: Oct 31, 2025 19:53

Lucknow News: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने प्रदेश में रियल एस्टेट क्षेत्र को नई दिशा दी है. लखनऊ में आयोजित प्राधिकरण की 187वीं बैठक में आठ जिलों की 15 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है. इन परियोजनाओं में कुल लगभग 2,434 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा.

3043 फ्लैट्स को मिली मंजूरी

बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूस रेड्डी ने की. स्वीकृत परियोजनाओं में कुल 3,043 फ्लैट्स, 98 प्लॉट और 50 शॉप शामिल हैं. इनमें अधिकांश आवासीय हैं, जबकि कुछ व्यावसायिक योजनाएं भी शामिल हैं. इन परियोजनाओं से रियल एस्टेट सेक्टर को गति मिलेगी. रोजगार, व्यापार और स्थानीय उद्योगों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा.

---विज्ञापन---

जिलों के अनुसार परियोजनाएं

लखनऊ में 2 परियोजनाएं, शाहजहांपुर में 3, मथुरा में 2 परियोजना, मुरादाबाद में 2 परियोजना, गाजियाबाद में 2, हापुड़ में 1 और नोएडा-झांसी में 1-1 परियोजना को मंजूरी मिली है.

क्या बोले अध्यक्ष ?

यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूस रेड्डी ने बताया कि इन परियोजनाओं से निर्माण उद्योग को नई मजबूती मिलेगी. इसके अलावा निर्माण कार्यों से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि रेरा की पारदर्शी प्रणाली यह सुनिश्चित करेगी कि सभी परियोजनाएं नियमों के अनुरूप हों और खरीदारों के हित में हों.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Noida News: नोएडा बनेगा नो पाॅवर कट जोन, 19 नए बिजली घर से 5 लाख लोगों को मिलेगी राहत

First published on: Oct 31, 2025 07:53 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.