---विज्ञापन---

Watch Video: यूपी पुलिस का अमानवीय चेहरा, महिला फरियादी को घसीटकर ले गए थाने, वीडियो वायरल

UP Police Dragged Woman In Hardoi: यूपी के हरदोई में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एसपी ऑफिस के सामने फरियादी को महिला सिपाहियों द्वारा सड़क पर दूर तक घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 30 सितंबर का है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 1, 2023 14:12
Share :
UP Police Dragged Woman In Hardoi
UP Police Dragged Woman In Hardoi

UP Police Dragged Woman In Hardoi: यूपी के हरदोई में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां एसपी ऑफिस के सामने फरियादी को महिला सिपाहियों द्वारा सड़क पर दूर तक घसीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 30 सितंबर का है। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को बख्शा नहीं जाएगा।

किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं-एसपी

जानकारी के अनुसार एसपी ने कहा कि इस तरह किसी को अपमानित करने का अधिकार नहीं है। महिला अपने सास-ससुर की शिकायत करने महिला पुलिस थाने आई थी। पिहानी थाना क्षेत्र के बूढा गांव निवासी महिला परबीना मानसिक रूप से विक्षिप्त बताई जा रही है। महिला 30 सितंबर को शिकायत दर्ज कराने एसपी ऑफिस पहुंची थी जहां से उसे महिला थाना भेजा गया था। लेकिन वह रास्ते में ही लेट गई। इस पर महिला पुलिसकर्मियों ने उसे साथ चलने को कहा लेकिन वह अपनी जगह से नही हिली। इसके साथ ही सड़क पर लेट गई थी इसके कारण यातायात भी बाधित हो रहा था।

लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

इसके बाद दोनों महिला पुलिसकर्मी महिला फरियादी को घसीटते हुए महिला थाने ले गई। वहीं एसपी केएस गोस्वामी ने इस मामले की जांच सीओ को सौंपी है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी उसे उठाकर लेकर जा रही थीं। फिर महिला वहीं लेट गई तो उसे घसीट के ले गई। वहीं मामले की जांच कर रहे सीओ ने कहा कि महिला पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सम्मान से उसको ले जाना चाहिए था। अगर वह मानसिक बीमार भी हैं और उनसे नहीं संभल रही थी तो दूसरे लोगों को बुलाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

HISTORY

Written By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 01, 2023 02:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें