UP Police constable Make nurse video: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार प्रदेश की पुलिसिया व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही अलग अलग निर्देश जारी करती रहती है। लेकिन महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने वाली यूपी पुलिस ही जब महिलाओं को सुरक्षा का एहसास करा दे तो योगी सरकार के सुरक्षा वाले दावों पर सवाल खड़ा होना लाजमी है। ताजा मामला यूपी के मुरादाबाद से सामने आया, जहां जिला अस्पताल में कार्यरत महिला स्टाफ की एक नर्स का यूपी पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने वीडियो बना लिया, मामले को लेकर महिला स्टाफ नर्स ने पुलिस के उच्चाधिकारियों को हेड कांस्टेबल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बाथरूम में नहा रही थी नर्स, हेड कांस्टेबल ने चुपके से बना ली वीडियो
मामले पर जानकारी देते हुए महिला स्टाफ नर्स ने बताया कि एक हेड कांस्टेबल ने दूसरे बाथरूम से चोरी से नहाते वक्त उसकी वीडियो बना लिया। मामले को लेकर पीड़ित महिला ने बताया कि उनकी बिल्डिंग में कॉमन बाथरूम है, जिसकी ऊपर से दीवार थोड़ी खुली रहती है। नर्स से मिली जानकारी के अनुसार, वह नहाने गई थी और उसी समय उसे यह एहसास हुआ कि कोई नहाते हुए उसकी वीडियो बना रहा है। इस बात का एहसास होते ही वह बाहर निकली तो देखा की बगल के बाथरूम का दरवाजा बंद था। उसी वक्त पास में खड़ी दूसरी महिला ने उससे वीडियो बनाने वाली बात की जानकारी दी तो उसके होश उड़ गए, इसके बाद दोनों ने मिलकर गेट खुलवाया तो पुलिस हेड कांस्टेबल बाहर निकला। पीड़िता ने बताया कि हेड कांस्टेबल के बाहर आते ही वह महिला नर्स के पैर पकड़ने लगा और मामले को खत्म करने का दबाव बनाने लगा, काफी मिनटों के बाद नर्स के कहने पर आरोपी कांस्टेबल ने नर्स का वीडियो अपने फोन से डिलीट कर दिया।
सस्पेंड हुआ आरोपी हेड कांस्टेबल
आपको बता दें कि जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात पीड़ित महिला अस्पताल परिसर में ही बने स्टाफ क्वार्टर में रहती है। वहीं, आरोपी हेड कांस्टेबल मुरादाबाद के न्यायालय में सुरक्षा कर्मी के पद पर तैनात है। इस मामले के बाद पीड़ित नर्स ने घटना की जानकारी पुलिस विभाग के आला अफसरों को दी। मुरादाबाद के एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने इस मामले से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी हेड कांस्टेबल के खिलाफ नर्स की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है, साथ ही आरोपी हेड कांस्टेबल का मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चलें कि जिस हेड कांस्टेबल पर महिला नर्स ने आरोप लगाया है, उसकी पत्नी भी उसी जिला अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है।