उज्जैन: मध्यप्रदेश में गुंडे, बदमाश और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर से कार्रवाई जारी है। उज्जैन पुलिस ने शनिवार को एक और हिस्ट्रीशीटर बदमाश के मकान पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।
दरअसल, नीलगंगा थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाश रोशन पासी और उसके भाई सोनू पासी ने नगर सुरक्षा समिति के संयोजक अशोक वर्मा पर जानलेवा हमला किया था। इसका सीसीटीवी वीडियो फुटेज भी सामने आया था।
इसके बाद शनिवार को सीएसपी विनोद मीणा के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम की टीम लोटी स्कूल के पीछे बनी कॉलोनी पहुंची और मकान गिराने की कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान एक साधु बाबा ने मौके पर पहुंचकर मकान पर अपना दावा जताते हुए कार्रवाई का विरोध करने लगा, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी और कार्रवाई जारी रखी। प्रशासन की टीम ने चंद मिनटों में जेसीबी और अन्य संसाधनों से 2 मंजिला अवैध मकान को जमींदोज कर दिया।
इस कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रही। सीएसपी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि रोशन के खिलाफ 17 और सोनू पासी के विरुद्ध 11 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
Edited By
Edited By