के जे श्रीवत्सन, उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के बहुचर्चित कन्हैया लाल हत्याकांड के मामले में एनआईए की टीम ने प्रतापगढ़ जिले के पारसोला कस्बों में दबिश देकर एक युवक को डिटेन किया है। इस बारे में अभी एनआईए ने कोई वक्तव्य जारी नहीं किया है।
जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम पिछले 2 दिनों से पारसोला कस्बे में रहकर इस मामले की जांच कर रही थी। कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद लगातार हो रही कार्रवाई के तहत एनआईए और एटीएस ने बुधवार सुबह एक और कट्टरपंथी को हिरासत में लिया है। टीम दो दिन से पारसोला में ठहर कर जांच कर रही थी। टीम अब उसे लेकर जयपुर के लिए रवाना हुई है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने प्रतापगढ़ जिले के पारसोला निवासी मुस्लिम पुत्र शेर मोहम्मद को हिरासत में लिया गया है।
बताया गया है कि मुस्लिम मोहम्मद कट्टरपंथी संगठन टीएलपी का सदस्य है। यह कन्हैया लाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद के संपर्क में था। दोनों की पहचान करीब दस साल से बताई गई है।
आपको बता दें कि गत 28 जून को उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल तेली की आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। भाजपा की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने को लेकर कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। एनआईए ने अब तक इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है जो अभी अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में न्यायिक अभिरक्षा में हैं