---विज्ञापन---

हाथ छुड़ाकर भागा हत्या का आरोपी, हाथ मलते रह गई पुलिस

विपिन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपहरण और हत्या का आरोपी 24 घंटे के भीतर ही पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पीछे दौड़ लगाने के बावजूद शातिर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। नतीजे यह रहा कि ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गए। आरोपी भागने और पीछे पकड़ने […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Feb 14, 2024 20:32
Share :
mp criminal run
The accused of murder ran away

विपिन श्रीवास्तव, मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में अपहरण और हत्या का आरोपी 24 घंटे के भीतर ही पुलिस से हाथ छुड़ाकर भाग निकला। पीछे दौड़ लगाने के बावजूद शातिर आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। नतीजे यह रहा कि ड्यूटी पर तैनात 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गए। आरोपी भागने और पीछे पकड़ने के लिए दौड़ लगाते पुलिसवालों की तस्वीर CCTV में कैद हुई हैं।

दरअसल, फिरौती और हत्या करने के मामले में जयपाल बघेल उर्फ मुकेश परिहार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को ही दिल्ली से पकड़ा था। वह 9 साल से खुद को मृत घोषित कर दिल्ली में नाम बदलकर रह रहा था। शनिवार को वह दिल्ली से ग्वालियर लाया गया। लेकिन आरोपी को जब कोटेश्वर स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल स्कूल में दस्तावेजों की पड़ताल के लिए SI मोहन सिंह और हवलदार रवि पाठक लेकर पहुंचे तो वह हाथ छुड़ाकर भाग निकला। जिसके बाद पुलिसकर्मी पीछे पकड़ने दौड़े लेकिन आरोपी को नहीं पकड़ पाए।

---विज्ञापन---

आरोपी के साथ SI समेत 3 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन इनमें से 2 ही ड्यूटी पर थे। इस मामले में 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्तार से बाहर है। बहोड़ापुर थाने में 2013 में एक व्यापारी के बेटे प्रंकुल शर्मा के अपहरण, फिरौती और हत्या के मामले में जयपाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।

(https://fisheries.org/)

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

First published on: Sep 24, 2022 10:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें