---विज्ञापन---

Tejashwi Yadav: JDU के साथ महागठबंधन पर पहली बार खुलकर बोले तेजस्वी, कहा- ये सौदा नहीं

नई दिल्ली: जदयू के साथ महागठबंधन पर पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुलकर बोले हैं। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार के जदयू के महागठबंधन एक स्वभाविक गठबंधन है और ये किसी तरह का सौदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह असली महागठबंधन है। उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि […]

Edited By : Om Pratap | Updated: Aug 12, 2022 16:01
Share :

नई दिल्ली: जदयू के साथ महागठबंधन पर पहली बार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुलकर बोले हैं। तेजस्वी ने कहा है कि नीतीश कुमार के जदयू के महागठबंधन एक स्वभाविक गठबंधन है और ये किसी तरह का सौदा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह असली महागठबंधन है। उन्होंने अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि बिहार में एक महीने के अंदर बंपर सरकारी नौकरियां दी जाएंगी, ऐसा पहले किसी भी राज्य में नहीं हुआ होगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन इतना मजबूत है कि विधानसभा में विपक्ष के तौर पर भाजपा ही केवल बचेगी।

तेजस्वी बोले- विश्वास मत के तुरंत बाद दी जाएंगी नौकरियां

राज्य के युवाओं को रोजगार देने के अपने वादों को पूरा करने की समय सीमा के बारे में बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि यह विधानसभा में विश्वास मत के बाद ही किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम बीजेपी जैसी राजनीति नहीं करते हैं कि नेताओं को धमकाकर खरीद लेंगे। हम नौकरियां देंगे, विश्वास मत खत्म होने दीजिए। हम इस मुद्दे को लेकर बहुत गंभीर हैं। एक महीने के भीतर आप देखेंगे कि बिहार जल्द ही सरकारी नौकरी देने वाला सबसे बड़ा राज्य होगा।

---विज्ञापन---

बुधवार को तेजस्वी ने दिया था ये बयान

इस बीच, बुधवार को नीतीश कुमार के बाद डिप्टी के रूप में शपथ लेने वाले तेजस्वी ने आश्वासन दिया कि नई सरकार प्राथमिकता के आधार पर बेरोजगारी और गरीबी को दूर करेगी। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए तेजस्वी ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री ने गरीबों का दर्द महसूस किया। उन्होंने कहा था कि बिहार ने वही किया जो देश को करने की जरूरत है। हमने उन्हें एक रास्ता दिखाया है। हमारी लड़ाई बेरोजगारी के खिलाफ है। हमारे सीएम ने गरीबों और युवाओं का दर्द महसूस किया। हम गरीबों और युवाओं को एक महीने के भीतर बंपर नौकरी देंगे।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Om Pratap

First published on: Aug 12, 2022 03:20 PM
संबंधित खबरें