Tejashwi Yadav big Attack on Bihar BJP: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा पूरी करके पटना लौट आए हैं। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि यात्रा को अपार जन समर्थन मिला और उम्मीद से अधिक लोग इसमें शामिल हुए। उनका कहना था कि यात्रा का सीधा संदेश पूरे देश तक पहुंच गया है। तेजस्वी यादव ने भाजपा पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि उनके लोग डर गए हैं और इसलिए उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल नकल कर सकती है, लेकिन किसी के विजन को लागू नहीं कर सकती।
यह भी पढ़ें: ‘हो आंच जब बिहार पर, तेजस्वी तो बोलेंगे ही…’, RJD का नया चुनावी गाना लॉन्च
भाजपा को बेशर्म करार दिया
प्रतिपक्ष तेजस्वी ने यह भी बताया कि उनका विजन अभी शुरू भी नहीं हुआ है और इसकी पूरी शुरुआत सरकार बनने के बाद ही होगी। नेता प्रतिपक्ष ने चुनाव आयोग पर भी अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा और भाजपा को बेशर्म करार दिया। उनका कहना था कि ये लोग केवल नकल कर सकते हैं, लेकिन देश और जनता के लिए ठोस विजन नहीं ला सकते। तेजस्वी यादव की यह टिप्पणी उस समय आई है जब वोट अधिकार यात्रा ने बिहार में राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। उनका संदेश साफ है कि जनता के समर्थन से ही उनके विजन को साकार किया जाएगा और विरोधी सिर्फ नकल और विरोध तक ही सीमित रहेंगे।
यह भी पढ़ें: ‘नीतीश कुमार को ब्लैकमेल करने के लिए…’, नए विधेयक को लेकर तेजस्वी यादव का हमला
आरा में वोटर अधिकार यात्रा का विरोध
वोटर अधिकार यात्रा के आखिरी दिन भोजपुर के आरा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को भारी विरोध का सामना करना पड़ा। यात्रा जैसे ही आरा पहुंची, वहां पहले से मौजूद BJP कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी और काले झंडे लहराने लगे। प्रदर्शनकारियों ने यात्रा के सामने मोदी जिंदाबाद के नारे भी लगाए और राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से जमकर हंगामा देखने को मिला।
यह भी पढ़ें: ’20 साल तक क्या मूंगफली छील रहे थे…’ सीएम नीतीश के आशा-ममता वर्कर्स के ऐलान पर तेजस्वी ने साधा निशाना