---विज्ञापन---

प्रदेश

टीम इंडिया ने देश को दिया दिवाली का तोहफा, बाजार में जा रहे लोग थम गए टीवी स्क्रीन के सामने

Dhar: भारत पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022  क्रिकेट मैच के मुकाबले में शनिवार दीपावली की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम ने देश को दीपावली का तोहफा दे दिया । हीरो रहे विराट कोहली ने मेलबर्न में अपनी धमाकेदार पारी से 82 रन की दमदार पारी खेली। इस जीत से पूरे देश में जश्न का […]

Author Edited By : Anushka Namdeo Updated: Oct 24, 2022 00:17

Dhar: भारत पाकिस्तान के टी-20 वर्ल्ड कप 2022  क्रिकेट मैच के मुकाबले में शनिवार दीपावली की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम ने देश को दीपावली का तोहफा दे दिया । हीरो रहे विराट कोहली ने मेलबर्न में अपनी धमाकेदार पारी से 82 रन की दमदार पारी खेली। इस जीत से पूरे देश में जश्न का माहौल बन गया। जीत के बाद मध्यप्रदेश में भी जश्न का माहौल है। इस शानदार जीत के बाद क्रिकेटर्स, राजनेता, और फैंस ने भारतीय टीम को बधाई दी।

 

---विज्ञापन---

 

विराट की तूफानी पारी से धार में जश्न का माहौल

 

---विज्ञापन---

टीम इंडिया की इस शानदार जीत के बाद जश्न का एक ऐसा ही माहौल धार में देखने को मिला। सभी लोग महात्मा गांधी मार्ग पर बीच रास्ते पर खड़े रहकर टीवी पर चिपके नजर आए। मैच देख रहे लोग हर बॉल पर तालियां बजा रहे थे। खिलाड़ी के आउट होने पर सभी धार के लोग हाथ जोड़कर खड़े थे। पल-पल बदलते माहौल में लोगों के पसीने छूट रहे थे और जैसे ही आखिरी बॉल पर अश्विन ने चौका मारा वहां खड़े सभी लोग खुशी के मारे झूम उठे और नारे लगाकर पटाखे फोड़कर जश्न मनाने लगे।

बाजारों में खरीदी के बजाए टीवी पर चिपके मिले लोग

 

दीपावली पर शनिवार शाम मुख्य बाजार में लोग दीये, फूल और अन्य सजावटों का सामान खरीदने निकले थे। महिलाएं भी बाजार में खरीदारी करने निकली थी लेकिन जब टीवी स्क्रीन पर लास्ट ओवर का गेम चल रहा था उस दौरान सभी लोग वाहन के पहिए थामकर कर खड़े हो गए और अपनी पलकों को बिना झपकाए टीवी की और देखते रहे ,वहीं भारतीय टीम ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया और दीपावली का तोहफा भारतीय दर्शकों को दे दिया । खरीदारी करने आई महिलाएं भी जोश से जीत के जश्न को मनाती दिखाई दी।

HISTORY

Edited By

Anushka Namdeo

First published on: Oct 23, 2022 09:42 PM
संबंधित खबरें