---विज्ञापन---

मुंबई

महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM बनीं सुनेत्रा पवार, राज्यपाल ने दिलाई शपथ; पीएम मोदी ने दी बधाई

एक तरफ एनसीपी के मुखिया और पति अजित पवार के निधन का दुख और दूसरी तरफ पार्टी के भविष्य का फैसला लेना, सुनेत्रा के लिए आसान नहीं था. उन्होंने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करते हुए शनिवार को अपने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया.

Author Edited By : Akarsh Shukla
Updated: Jan 31, 2026 18:01

महाराष्ट्र की राजनीति में अजित पवार के निधन के बाद हुए खालीपन को भरने की जिम्मेदारी उनकी पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को सौंपी गई है. इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को महाराष्ट्र लोकभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राज्यपाल द्वारा शपथ दिलाए जाने के साथ ही सुनेत्रा पवार अब महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं. गौरतलब है कि अजित पवार के गुट वाली एनसीपी शुक्रवार को सुनेत्रा पवार के सामने महाराष्ट्र की अगली डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव रखा, जिसे उन्होंने भारी मन से स्वीकार कर लिया था.

एक तरफ एनसीपी के मुखिया और पति अजित पवार के निधन का दुख और दूसरी तरफ पार्टी के भविष्य का फैसला लेना, सुनेत्रा के लिए आसान नहीं था. उन्होंने डिप्टी सीएम का पद स्वीकार करते हुए शनिवार को अपने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया. शपथ ग्रहण से ठीक पहले सुनेत्रा को एनसीपी के विधायकों ने अपना नेता चुना. शपथ ग्रहण समारोह में एनसीपी विधायकों के अलावा, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे.

---विज्ञापन---

महाराष्ट्र की डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद सुनेत्रा पवार को राजनीतिक दिग्गजों से बधाई संदेश भी प्राप्त हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सुनेत्रा को उपमुख्यमंत्री बनने की बधाई दी. लोकभवन में सुनेत्रा पवार को सफेद साड़ी में देखा गया. शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होने के बाद उन्होंने सबसे पहले अपने पति अजित पवार की फोटो पर पुष्प अर्पित किए और श्रद्धांजलि दी.

---विज्ञापन---

सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने पर राज्य मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, ‘सुनेत्रा पवार राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री बन गई हैं…’. वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में NCP-SCP प्रमुख शरद पवार की गैरमौजूदगी पर उन्होंने कहा, ‘वह कैसे आएंगे, उनकी पार्टी अलग है, हमारी अलग है.’

‘इतिहास रचा गया है…’


NCP नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री बनने पर NCP विधायक सना मलिक ने कहा, ‘इतिहास रचा गया है क्योंकि सुनेत्रा पवार ने राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है… महाराष्ट्र को इससे बहुत फायदा होगा क्योंकि वह हमेशा सामाजिक कामों और महिलाओं के उत्थान के लिए काम करती रही हैं…’

First published on: Jan 31, 2026 05:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.