नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा में ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में रहने वाली महिला से बदसलूकी और मारपीट करने वाले गालीबाज कथित नेता श्रीकांत त्यागी को पुलिस ने जेल भेज दिया है। वहीं बुधवार को श्रीकांत के वकील सुशील भाटी की ओर से उसकी बेल एप्लीकेशन कोर्ट में पेश की गई है। साथ ही श्रीकांत के वकील ने पुलिस की ओर से उस लगाई गई धाराओं के बारे में सवाल उठाए हैं।
Noida, UP | We've submitted his bail application, given a request letter for 3 other accused booked under sec 216. We've asked how did police book Tyagi under sec 420 when car is not under his or his family's name&wasn't even found at his house: Shrikant Tyagi's Adv Sushil Bhati https://t.co/N1PQdHMkXc pic.twitter.com/oaMIp7JJ61
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 10, 2022
मुकदमे में लगाई धाराओं के बारे में पूछा
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बुधवार को श्रीकांत त्यागी के वकील सुशील भाटी द्वारा सूरजपुर कोर्ट में उसकी जमानत के लिए बेल एप्लीकेशन लगाई गई है। बेल एप्लीकेशन के साथ श्रीकांत के वकील ने कई सवाल भी खड़े किए हैं। सुशील भाटी ने कहा है कोर्ट में एक अर्जी देकर पूछा है कि श्रीकांत त्यागी के तीन अन्य साथियों पर धारा 216 के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस द्वारा तीनों पर इस धारा को लगाने का कारण पूछा है।
श्रीकांत के नाम पर नहीं हैं कार
इसके अलावा सुशील भाटी ने कोर्ट से पूछा है कि नोएडा पुलिस ने श्रीकांत त्यागी पर धारा 420 भी लगाई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने जिन कारों को अपने कब्जे में लिया है वह न तो श्रीकांत के नाम पर हैं और न ही उनके परिवार वालों के नाम पर हैं। ऐसे में नोएडा पुलिस ने किस आधार पर यह कार्रवाई की है। हालांकि कोर्ट ने श्रीकांत त्यागी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Edited By