MP News: मध्य प्रदेश में शाहरुख खान की अपकमिंग मूवी पठान का रिलीज से पहले ही विरोध शुरू हो गया है, पठान फिल्म का गाना ‘बेशरम रंग…’ रिलीज हुआ है, जिसमें शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के बीच बोल्ड सीन दिखाए गए हैं, इसी को लेकर विरोध जताया जा रहा है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस मामले में नाराजगी जताई है, खास बात यह है कि बीजेपी के अलावा कांग्रेस ने भी इस मामले में नाराजगी जताई है, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने के सीन पर विरोध जताया है।
नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
पठान फिल्म के बेशर्म रंग गाने में दिखाए गए सीन पर नरोत्तम मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ‘ फिल्म के गाने में वेशभूषा प्रथम दृष्टया बेहद आपत्तिजनक है। टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए, यह विचारणीय होगा।’ नरोत्तम मिश्रा के इस बयान के बाद फिल्म पर बैन भी लग सकता है।
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) December 14, 2022
नेताप्रतिपक्ष ने भी जताया विरोध
नरोत्तम मिश्रा के अलावा नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी गाने के सीन पर विरोध जताया है, उनका कहना है कि ‘चित्र मैंने देखा वो काफी ज्यादा गंदा और अभद्र है, हमारे हिन्दू संस्कृति और देश की ऐसी बिलकुल भी परंपरा नहीं है, साजिश के तहत यह पूरा कृत्य किया गया है, इसमें पूरी तरह सेंसर बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की गलती है। इनका साफ मतलब है कि पैसा दो और ऑर्डर लो, सेंसर बोर्ड में भी सारे सरकार के प्रतिनिधि रहते हैं सब सेंसर बोर्ड और BJP सरकार की मिलीभगत है। सेंसर बोर्ड ने इसकी परमिशन ही कैसे दे दी, सबसे बड़ा सवाल तो यही उठता है। इस तरह की अभद्र दृश्यों को फिल्म से जल्द से जल्द हटाने की मांग कांग्रेस करती है, सरकार का काम है पहले पैसे देकर काम करवाओ और फिर देश का माहौल खराब करों।’
इसके अलावा आईपीएस IAS नियाज खान भी फिल्म बॉयकॉट के सपोर्ट में उतरे है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ‘मंत्री महोदय ठीक कह रहे हैं। मैंने पठान का गाना देखा है जो बेहद आपत्तिजनक है। यह नग्नता से भरा है। हम भारतीयों की महान संस्कृति है जहां ऐसी पश्चिमी नग्नता की अनुमति नहीं दी जा सकती। यह न केवल हिंदू भाइयों के खिलाफ है बल्कि इस्लाम के खिलाफ भी है।’
बता दें कि बीजेपी कांग्रेस के अलावा भोपाल में हिंदू संगठनों ने भी फिल्म का विरोध जताया है, हिंदू संगठनों ने फिल्म का बॉयकॉट करने का ऐलान भी कर दिया है, ऐसे में यह मामला गर्माता भी नजर आ रहा है। फिलहाल नरोत्तम मिश्रा ने फिल्म के गाने में फिल्माए गए सीन को बदलने की बात कही है। बता दें कि इससे पहले कल बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने भी फिल्म को लेकर नाराजगी जताई थी।