---विज्ञापन---

Road Accident: झुंझुनू में भीषण सड़क हादसा, हादसे में दो महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत

झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू जिले से इस समय दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के खेतड़ी में डूमोली कलां के समीप सिंघाना-नारनौल मार्ग पर रविवार दोपहर तेज गति से आ रही एक कार ने एक बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और स्कूटी पर सवार चार लोगों की मौत हो […]

Edited By : Nirmal Pareek | Updated: Sep 18, 2022 17:44
Share :
A horrific road accident in Jhunjhunu
झुंझुनू में भीषण सड़क हादसा

झुंझुनू: राजस्थान के झुंझुनू जिले से इस समय दुखद खबर सामने आ रही है। जिले के खेतड़ी में डूमोली कलां के समीप सिंघाना-नारनौल मार्ग पर रविवार दोपहर तेज गति से आ रही एक कार ने एक बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक और स्कूटी पर सवार चार लोगों की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए चारों मृतक हरियाणा के रहने वाले थे, जो सिंघाना के समीप रिश्तेदार मौत होने पर शोक सभा में शामिल होने के लिए आये थे।

बुहाना डीएसपी मुकेश चौधरी ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे सूचना मिली कि डूमोली और पचेरी कलां टोल के बीच एक सड़क हादसा हुआ है। सूचना पर पुलिस पहुंची तो पता चला कि बाइक और स्कुटी के पीछे से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी जिसमें चार जनों की मौत हो गई।

---विज्ञापन---

पुलिस जांच में सामने आया कि नारनौल तहसील के मिर्जापुर बाछौद निवासी विनोद (55) पुत्र मालाराम जांगिड़, विमला (52) पत्नी विनोद स्कूटी पर चल रहे थे। वहीं, उनके साथ तलोट निवासी सागरमल (50) पुत्र फूलचंद, उर्मिला (48) पत्नी सागरमल बाइक पर सिंघाना से नारनौल की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान डूमोली से आगे निकलते ही पीछे से एक कार ने उनकी बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार भी सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे में बाइक और स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

इसी दौरान सिंघाना से जयपुर जा रहे सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे तथा ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायलों को सिंघाना व बुहाना के राजकीय अस्पतालों में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

---विज्ञापन---

पुलिस पूछताछ में सामने आया, तलोट निवासी सागरमल बाछौद विनोद का बहनोई लगता है और दोनों परिवार रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए आए थे। दोपहर को वापस जाते समय हादसे का शिकार हो गए। हादसे के बाद चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृतकों के शव को बुहाना के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

HISTORY

Edited By

Nirmal Pareek

First published on: Sep 18, 2022 05:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें