---विज्ञापन---

राजस्थान

चूरू में सोशल मीडिया पर मचा बवाल! युवक ने की ऐसी पोस्ट, पुलिस ने धर दबोचा

चूरू में सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। एक युवक ने ऐसी पोस्ट डाल दी, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देश की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह मामला अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 9, 2025 17:16
delhi crime
delhi crime

राजस्थान के चूरू जिले में एक युवक को सोशल मीडिया पर राष्ट्रविरोधी और भड़काऊ चीजें पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह मामला सरदारशहर थाना क्षेत्र के बजरंगसर गांव का है। आरोपी की पहचान आसिफ खान के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 22 वर्ष है। पुलिस का कहना है कि युवक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ऐसे वीडियो और फोटो शेयर किए जो देश की एकता और शांति को भंग करने वाले थे। यह कार्रवाई पुलिस ने साइबर डेस्क टीम की तकनीकी निगरानी के आधार पर की।

सीमा पर तनाव के बीच सतर्क पुलिस

पुलिस अधीक्षक जय यादव ने जानकारी दी कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर चल रहे मौजूदा तनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान आसिफ खान की गतिविधियों पर नजर पड़ी। जांच में पाया गया कि वह लगातार ऐसे पोस्ट कर रहा था जो लोगों की भावनाएं भड़काने वाले थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को हिरासत में लिया और उसके मोबाइल फोन को भी जब्त कर लिया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या युवक किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ा था या यह उसकी व्यक्तिगत हरकत थी।

---विज्ञापन---

भड़काऊ सामग्री पर सख्त रुख

चूरू पुलिस ने इस मामले को बहुत गंभीरता से लिया है और लोगों को सख्त चेतावनी दी है। पुलिस ने कहा है कि अगर कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर झूठी, भड़काने वाली या देश के खिलाफ कोई बात शेयर करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल हर नागरिक को सोच-समझकर करना चाहिए। अगर कोई गलत जानकारी या भड़काऊ पोस्ट करता है, तो वह न सिर्फ कानून तोड़ता है, बल्कि समाज की शांति को भी नुकसान पहुंचाता है।

जनता से संयम और सहयोग की अपील

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाह या भड़काने वाली पोस्ट से दूर रहें। पुलिस ने कहा है कि अगर किसी को सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक या गलत चीज दिखे, तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें। अभी के हालात में हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह देश की एकता और शांति बनाए रखने में मदद करे। पुलिस ने यह भी बताया है कि सोशल मीडिया पर सबकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अगर कोई नियम तोड़ेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
First published on: May 09, 2025 05:16 PM

संबंधित खबरें