---विज्ञापन---

पौने दो साल बाद मिला ‘पत्नी का कंकाल’, महीनों तक पुलिस को बेवकूफ बनाता रहा पति, पुलिस ने बताई हत्या की असल वजह

Wife skeleton found after two years in Sikar: राजस्थान की सीकर पुलिस ने पति की ओर से की गई पत्नी की हत्या का पौने 2 साल बाद खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को एक गड्डे में फेंक दिया था, जिसका पौने 2 साल तक किसी को पता नहीं चला।

Edited By : Hemendra Tripathi | Updated: Oct 30, 2023 08:13
Share :

Wife skeleton found after two years in Sikar: राजस्थान के सीकर जिले से प्रेम प्रसंग के शक में हत्या करने का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, जहां पुलिस ने पति की ओर से की गई पत्नी की हत्या का पौने 2 साल बाद खुलासा किया। पुलिस के अनुसार, मामले में आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करके उसके शव को एक गड्डे में फेंक दिया था। उसके बाद उसने चालाकी दिखाते हुए पहले पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई और बाद में पुलिस को शक न हो, इसके लिए अपहरण का मुकदमा भी दर्ज करा दिया। पुलिस ने बताया कि शातिर कातिल पति बीते पौने दो साल से पुलिस को इस मामले में बेवकूफ बनाता रहा।

पहले गुमशुदगी की और बाद में अपहरण की दर्ज कराई रिपोर्ट

पूरा मामला सीकर जिले के उद्योग नगर थाना इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां एक पति ने करीब पौने दो साल पहले पत्नी की हत्या कर उसके शव को गड्ढे में छिपा दिया था। उद्योग नगर थाने के थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह देगड़ा ने मामले को लेकर बताया कि सीकर की रहने वाली 26 वर्षीय सुनयना बीते फरवरी 2022 में गायब हो गई थी। इस मामले को लेकर उसके 45 वर्षीय पति जीवणराम जाखड़ ने बीते 8 दिसंबर 2022 को थाने पहुंचकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई। मामले में उसने बताया कि उसकी पत्नी सुनयना 12 फरवरी 2022 से गायब है, कई दिनों तक उसकी काफी तलाश की गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद उसने पांच जून 2023 को दोबारा से थाने में एक रिपोर्ट दी। उस रिपोर्ट में उसमें बताया कि उसकी पत्नी को कोई भगा ले गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाते हुए छानबीन तेज कर दी।

पुलिस की सख्ती के बाद पौने दो साल बाद पति ने कबूला गुनाह

पुलिस ने बताया कि मामले में जितने समय तक पुलिस की ओर से जांच और छानबीन चलती रही, उतने समय तक आरोपी जीवणराम मासूम बनकर पुलिस से अपनी पत्नी के बारे पूछताछ करता रहता था। इस बीच आरोपी की मासूमियत देखकर पुलिस और उसके परिजनों को भी उस पर शक नहीं हुआ। लगातार हो रही छानबीन में लंबे समय तक कोई सुराग न मिलने पर पुलिस ने अगस्त 2023 के बाद इस मामले में नए सिरे से जांच शुरू की। इसी जांच के बीच पुलिस के शक की सुई आरोपी पति पर जाकर अटक गई। पुलिस ने जब जीवणराम को थाने बुलाकर सख्ती से पूछताछ शुरू की तो आखिरकार उसने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

10 साल पहले हुई थी लव मैरिज, शक में कर दी हत्या

पुलिस ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सुनयना ब्यूटी पार्लर का संचालन करती थी। उसकी वर्ष 2012 में सीकर के रहने वाले जीवणराम से मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों में प्रेम प्रसंग चला और आगे चलकर जनवरी 2013 में दोनों कोर्ट मैरिज करके वैवाहिक बंधन में बंध गए। पुलिस ने बताया कि दोनों की शादी के कुछ समय तक तो सब ठीक चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद ही आरोपी जीवणराम को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने लगा, जिसके चलते उसने 12 फरवरी 2022 को अपनी पत्नी सुनयना की हत्या कर दी। पुलिस के अनुसार, छानबीन में ये भी सामने आया कि सुनयना से शादी करने से पहले से ही आरोपी जीवणराम शादीशुदा था, उसके अपनी पहली पत्नी से तीन बच्चे भी हैं।

पत्नी के शव में बोरी में भरकर गड्ढे में छिपा आया हत्यारा

पुलिस पूछताछ में आरोपी जीवणराम ने बताया कि उसने पत्नी सुनयना की हत्या करने के बाद उसके शव को बोरी में डालकर बाइक के पीछे बांधा और रात के अंधेरे में सीकर से नवलगढ़ ले गया, जहां उसने शव को नवलगढ़ के कुछ दूरी पर सुनसान इलाके में बने गहरे गड्डे में फेंक दिया और वापस आ गया। सुनसान इलाका होने की वजह से किसी को भी शव का पता नहीं चला और न ही शव के सड़ने की दुर्गंध किसी को आई।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का कंकाल किया बरामद

पुलिस ने बताया कि सख्ती के साथ हुई पूछताछ के दौरान जीवणराम की ओर से जुर्म कबूल करने के बाद उसकी निशानदेही पर बीते 27 अक्टूबर को पुलिस नवलगढ़ पहुंची और सुनयना के शव का कंकाल बरामद किया। कंकाल मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर ही मेडिकल टीम बुलाकर उसका पोस्टमार्टम करवाया और उसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। हालांकि, पुलिस टीम आरोपी पति से आगे की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

First published on: Oct 30, 2023 08:13 AM
संबंधित खबरें