राजस्थान की जालोर पुलिस ने सांचौर इलाके से एक भाविका चौधरी नामक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि भाविका ड्रग्स की तस्करी करती है। उसके कब्जे से 150 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की गई है। पुलिस ने उसे गुजरात जाने वाली से पकड़ा है। पुलिस ने भाविका को चितळवाना थाना क्षेत्र की सिवाड़ा चौकी के पास से गिरफ्तार किया है।
जानिए कौन है भाविका चौधरी?
राजस्थान पुलिस के मुताबिक, भाविका चौधरी सोशल मीडिया पर एक जाना-पहचाना नाम है। इंस्टाग्राम पर उसके 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बताती है। भाविका सांचोर की ही रहने वाली है। पुलिस को शक है कि उसका सोशल मीडिया नेटवर्क नशा तस्करी के लिए भी इस्तेमाल हो रहा था। अब पुलिस उसके संपर्कों और सोशल नेटवर्क के जरिए चल रहे ड्रग्स सिंडिकेट की तह तक पहुंचने की तैयारी में है।
“ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत भाविका को पकड़ा
इस कार्रवाई को IPS शरण गोपीनाथ कांबले के नेतृत्व में चल रहे “ऑपरेशन मदमर्दन” के तहत अंजाम दिया गया है। यह ऑपरेशन खासतौर पर नशा तस्करों और मादक पदार्थों की अवैध तस्करी को जड़ से खत्म करने के लिए चलाया जा रहा है। सांचौर पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में भाविका ने कुछ अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की जांच की जा रही है।
#Jalore #Sanchore : IPS कांबले शरण गोपीनाथ के निर्देशन में चितलवाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई।
सिवाडा पुलिस चौकी पर रोडवेज में सफर कर रही महिला से 152 ग्राम एमडी जब्त, महिला आरोपी भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को किया गिरफ्तार, #बाड़मेर से गुजरात जा रही थी महिला तस्कर, गुजरात मे करनी थी… pic.twitter.com/eS2S4R9Tuw---विज्ञापन---— Ashok Rajpurohit (@BmrAshok) July 13, 2025
सोशल मीडिया की आड़ में नशे की तस्करी
पुलिस ने भाविका चौधरी के मोबाइल, सोशल मीडिया अकाउंट्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। सभांवना जताई जा रही है कि भाविका चौधरी किसी बड़े ड्रग नेटवर्क का हिस्सा है और सोशल मीडिया की आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ी रही है।
क्या है एमडी ड्रग्स?
एमडी (मेथेड्रोन) एक सिंथेटिक ड्रग है जो युवाओं में तेजी से फैल रही है। इसकी थोड़ी सी मात्रा भी अत्यंत खतरनाक होती है और इसका उपयोग नशे के लिए किया जाता है। 150 ग्राम एमडी की बाजार में कीमत लाखों में बताई जा रही है।